जयपुर. देशभर में अब तक कोरोना के 182 मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में अब एहतियात बरतना और भी जरूरी हो गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार से प्रदेश में धारा 144 भी लगा दी है. ऐसे में सरकार के निर्णय के साथ संगठन ने भी कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करना शुरू कर दिया है. गुरुवार को एक भी नेता या कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालय में नजर नहीं आया.
कांग्रेस पदाधिकारियों नेताओं और कार्यकर्ताओं से हमेशा आबाद रहने वाला राजस्थान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय बिल्कुल सुना नजर आया. एक भी पदाधिकारी और कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालय नहीं पहुंचा, ताकि यह संदेश दिया जा सके कि लोग एक जगह इकट्ठे ना हो. क्योंकि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी का अपने घर से इस बात को मानना तो लाजमी है.