जयपुर. कोरोना के संकटकाल से निपटने के लिए रोजा रखने वाले रोजेदारों को राज्य सरकार ने एकजुट नहीं होने के लिए कहा है. साथ ही शेल्टर होम मे मौजूद लोगों को शेल्टर होम में ही रोजा रखने की हिदायत दी है. सरकार का मानना है, कि मस्जिदों में एकत्रित होकर लॉकडाउन के नियमों को टूटने से बचने के लिए यह आवश्यक है. लॉक डाउन के दौरान एक शहर से दूसरे शहर की ओर पलायन कर रहे लोगों के लिए प्रशासन द्वारा विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में स्थित अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य महासभा में शेल्टर होम बनाया गया है.
बता दें, कि इस शेल्टर होम में 130 लोग रह रहे हैं, जिनमें 25 के करीब रोजेदार शामिल है. प्रभारी जानकी लाल नायक ने बताया रोजेदारों के लिए रविवार से विशेष व्यवस्था शुरू की जा रही है. जिसमें सुबह सहरी के लिए पर्याप्त भोजन आदि रखा गया है. इसके बाद शाम को रोजा इफ्तारी के समय फल फ्रूट की व्यवस्था की जाएगी. राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर विधानसभा स्थित अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य महासभा शेल्टर होम पर पहुंची तो वहां मौजूद एक गर्भवती महिला के परिवार से लॉकडाउन से जुड़ी उनकी परेशानी के बारे में बात की.