जयपुर.राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में चलती कार में युवती का गैंगरेप कर वीडियो वायरल करने के प्रकरण में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की आज शिनाख्त परेड करवाई जाएगी. पुलिस द्वारा इस प्रकरण में अब तक कुल 7 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, जहां आज पुलिस पीड़िता से आरोपियों की शिनाख्त परेड करवाएगी. वहीं इस प्रकरण में अभी भी कुछ नामजद आरोपी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है.
पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए प्रकरण में अब तक जगदीश प्रसाद, अभिषेक ठाकुर, सत्यनारायण जाट, पंकज मीणा, संजू बंगाली, भवानी सिंह गुर्जर और मोंटू को गिरफ्तार किया गया है. वहीं चलती कार में गैंगरेप करने और वीडियो वायरल करने के प्रकरण में फरार चल रहे एक नामजद आरोपी द्वारा गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप वायरल की गई है, जिसमें उसने खुद को बेकसूर बताया है. सूत्रों की मानें तो यह बात सामने आई है कि चलती कार में गैंगरेप करने के बाद युवती के जो अश्लील वीडियो बनाए गए, उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल नहीं करने की एवज में बदमाशों द्वारा 5 लाख रुपए की डिमांड की गई.