राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: कार गैंगरेप मामले में आरोपियों की होगी शिनाख्त परेड, फरार आरोपी ने ऑडियो क्लिप वायरल कर खुद को बताया बेकसूर - ऑडियो क्लिप वायरल

राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में चलती कार में युवती का गैंगरेप कर वीडियो वायरल करने के प्रकरण में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की आज शिनाख्त परेड करवाई जाएगी. पुलिस की ओर से इस प्रकरण में अब तक कुल 7 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. वहीं फरार चल रहे एक नामजद आरोपी ने सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप वायरल की है, जिसमें उसने खुद को बेकसूर बताया है.

Jaipur news, car gang rape case
कार गैंगरेप मामले में आरोपियों की होगी शिनाख्त परेड

By

Published : Mar 12, 2021, 8:40 AM IST

जयपुर.राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में चलती कार में युवती का गैंगरेप कर वीडियो वायरल करने के प्रकरण में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की आज शिनाख्त परेड करवाई जाएगी. पुलिस द्वारा इस प्रकरण में अब तक कुल 7 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, जहां आज पुलिस पीड़िता से आरोपियों की शिनाख्त परेड करवाएगी. वहीं इस प्रकरण में अभी भी कुछ नामजद आरोपी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है.

पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए प्रकरण में अब तक जगदीश प्रसाद, अभिषेक ठाकुर, सत्यनारायण जाट, पंकज मीणा, संजू बंगाली, भवानी सिंह गुर्जर और मोंटू को गिरफ्तार किया गया है. वहीं चलती कार में गैंगरेप करने और वीडियो वायरल करने के प्रकरण में फरार चल रहे एक नामजद आरोपी द्वारा गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप वायरल की गई है, जिसमें उसने खुद को बेकसूर बताया है. सूत्रों की मानें तो यह बात सामने आई है कि चलती कार में गैंगरेप करने के बाद युवती के जो अश्लील वीडियो बनाए गए, उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल नहीं करने की एवज में बदमाशों द्वारा 5 लाख रुपए की डिमांड की गई.

यह भी पढ़ें-राजसमंद: 4 नकाबपोश युवकों ने कार सवार से लूट लिए 2 लाख रुपए, जांच में जुटी पुलिस

जब पीड़िता ने इतनी राशि देने में असमर्थता जाहिर की तो फिर बदमाशों ने अलग-अलग माध्यम से अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. बदमाशों द्वारा पीड़िता को ब्लैकमेल किए जाने को लेकर ही नामजद फरार आरोपी द्वारा ऑडियो जारी करके पीड़िता को किसी दूसरे बदमाश द्वारा ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया जा रहा है. आरोपी द्वारा वायरल किए गए ऑडियो में मोंटू केसरी, राहुल इंदौरी और मुंबई निवासी नवीन का नाम लिया जा रहा है. हालांकि इस पूरे प्रकरण में आला अधिकारियों का कहना है कि आरोपी खुद को बचाने के लिए ही गुमराह करते हुए इस तरह के ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details