जयपुर. जोधपुर की सेन्ट्रल जेल में कुछ कैदियों के बीच आपसी मारपीट और एक कैदी की मौत के मामले में राज्य मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है. इस संबंध में आयोग ने राज्य के गृह सचिव, महानिदेशक जेल और जोधपुर सेन्ट्रल जेल के अधीक्षक को नोटिस जारी कर तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है.
राज्य मानवाधिकार आयोग के रजिस्ट्रार ओमी पुरोहित ने बताया कि मीडिया में प्रसारित खबरों के माध्यम से आयोग की जानकारी में आया है कि जोधपुर सेंट्रल जेल में कुछ कैदियों के साथ मारपीट की गई है. जिसमें कई कैदियों के गंभीर चोटें आई हैं और एक कैदी की मौत भी जेल में हो गई है.
पढ़ें-जोधपुर जेल के 10 कैदी आए कोरोना की चपेट में, 1523 नए संक्रमित, 11 की मौत
मामले की गंभीरता को देखते हुए मानवाधिकार आयोग की खंडपीठ में अध्यक्ष न्यायाधिपति गोपाल कृष्ण व्यास एवम सदस्य न्यायाधिपति महेशचंद्र शर्मा ने तुरंत प्रकरण दर्ज कर राज्य के गृह सचिव, महानिदेशक (कारागार) जयपुर और जोधपुर सेंट्रल जेल अधीक्षक को नोटिस जारी करते हुए तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.
इसके साथ ही जोधपुर के पुलिस कमिश्नर को आदेश की प्रति भेज कर निर्देश दिया कि आज ही पुलिस उपायुक्त (पूर्व) के निर्देशन में जेल से रिपोर्ट मंगवाई जाकर आयोग को प्रस्तुत की जाए. आयोग के रजिस्ट्रार ओमी पुरोहित ने बताया कि आयोग के संज्ञान में यह भी आया कि कुछ कैदी जेल में हड़ताल पर बैठ गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जेल में मोबाइल होने की बात भी जेल अधीक्षक ने स्वीकार की है. ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए आयोग की खंडपीठ ने यह विधिक कार्यवाही की है.