जयपुर.रेलवे की ओर से हावड़ा-जोधपुर-हावड़ा स्पेशल रेलसेवा के पारसनाथ और कोडरमा स्टेशनों पर ठहराव को वापस स्थगित किया जा रहा है. यानी हावड़ा जोधपुर हावड़ा स्पेशल रेल सेवा का अब पारसनाथ और कोडरमा स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार गाड़ी संख्या 02307/08 हावड़ा-जोधपुर-हावड़ा स्पेशल रेलसेवा के 4 जून से पारसनाथ और कोडरमा स्टेशनों पर ठहराव को वापस किया जा रहा है. इस रेलसेवा से पारसनाथ और कोडरमा स्टेशनों पर ठहराव को गाड़ी संख्या 03111/03112 बीकानेर-मेड़ता रोड/ हावड़ा-बीकानेर से भी वापस किया जा रहा है.
कोडरमा स्टेशनों पर नहीं होगा ट्रेन का ठहराव पढ़ें-कोरोना काल में परवान चढ़ने लगा Digital India, किसान भी कर रहे Online ट्रांजेक्शन
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि रेलवे की ओर से स्पेशल रेलसेवाओं के संचालन के समय से बेहतर व्यवस्थाएं प्रदान कर यात्रियों के सफर को सुगम और सुरक्षित बनाने के अनेक कार्य किए गए हैं, जिससे उनको किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो. इन प्रयासों के परिणामस्वरूप बुधवार को जयपुर स्टेशन पर गाड़ियों के आमगन और प्रस्थान के समय बेहतर सामंजस्य से यात्रियों को स्टेशन पर किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो रही है.
बुधवार को गाड़ी संख्या 02955, मुंबई-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 937 यात्रियों को लेकर जयपुर स्टेशन पर 12:37 बजे पहुंची. सभी यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद तीन मार्गों से निकास की सुविधा दी गई. जयपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराते हुए प्लेटफॉर्म पर खड़ा किया गया और ट्रेनों में बिठाया गया. अभय शर्मा ने बताया कि सभी यात्रियों को मास्क लगाना अनिवार्य रखा गया है.
पढ़ें-उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ पहुंचे सूरतगढ़, कहा- गहलोत सरकार किसान विरोधी
इन सभी व्यवस्थाओं के फलस्वरूप सभी यात्रियों को लगभग 10 मिनट में सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्टेशन से निकास की सुविधा दी गई. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02956, जयपुर-मुंबई स्पेशल रेलसेवा से कुल 522 यात्री जयपुर से रवाना हुए. सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद चार प्रवेश द्वारों से निर्धारित समय से लगभग 3 घंटे पूर्व प्रवेश प्रारंभ दिया गया.
साथ ही बेहतर व्यवस्थाओं से प्रवेश द्वार पर किसी प्रकार की कतारें नहीं बनी और यात्रियों ने बिना इंतजार किए स्टेशन पर प्रवेश किया. सबसे पहले प्रवेश द्वार पर यात्रियों के सामान को सैनिटाइज किया गया और उनके हाथ सैनिटाइज किए गए. इसके बाद थर्मल स्क्रीनिंग कर उन्हें प्लेटफार्म पर प्रवेश दिया गया.