जयपुर.झोटवाड़ा निवासी पीड़ित ने बेटी की शादी के लिए फरवरी 2020 में होटल बुक करवाया था. बेटी की शादी मार्च महीने में होनी थी, लेकिन लॉकडाउन होने की वजह से शादी कैंसिल हो गई. शादी कैंसिल होने के बाद पिता ने होटल संचालक से बुकिंग की राशि मांगी तो उसने इनकार कर दिया. उसके बाद पीड़ित सुभाष वर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
पीड़ित के मुताबिक होटल संचालक को शादी के लिए 25 प्रतिशत रकम एडवांस देकर होटल बुक करवाया था. लेकिन शादी कैंसिल होने पर बुकिंग की राशि वापस नहीं लौटाई. होटल मैनेजर कई दिन तक राशि लौटाने के लिए बुलाता रहा, लेकिन आखिर में साफ इनकार कर दिया.
बेटी लापता हुई तो पिता ने युवक पर काला जादू करने का लगाया आरोप
विद्याधर नगर थाने में युवती के लापता होने पर किडनैप और काला जादू करने की रिपोर्ट दर्ज हुई है. लड़की ऑफिस के लिए घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी. लड़की के पिता ने विद्याधर नगर थाने में रिपोर्ट देकर एक युवक के खिलाफ काला जादूगर शादी के लिए ले जाने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें:धौलपुर में बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग, हवलदार गंभीर घायल
जानकारी के मुताबिक युवती ऑफिस के लिए कहकर घर से निकली थी और लापता हो गई. पिता ने योगेश कुमार नाम के युवक के खिलाफ बेटी को अगवाकर काला जादू करने का आरोप लगाया है. पिता ने विद्याधर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाकर आरोप लगाया है कि योगेश कुमार ने तांत्रिक विद्या के जरिए उनकी बेटी को वश में कर लिया, ताकि जबरदस्ती शादी कर सके.
नाबालिक लड़की लापता
राजधानी जयपुर के करधनी थाना इलाके में नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है. लड़की के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 17 साल की नाबालिग बेटी सहेली के पास जाने की बात कह कर गई थी. इसके बाद भी काफी देर रात तक घर नहीं लौटी, जिसके बाद पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है और करण सिंह नाम के युवक पर बहला-फुसलाकर अगवा करने का भी आरोप लगाया गया है.
ब्रांडेड के नाम पर फर्जी कपड़े बेचने वाले के खिलाफ कार्रवाई
राजधानी जयपुर की वैशाली नगर थाना पुलिस ने ब्रांडेड कंपनी के नाम से फर्जी कपड़े बेचने वालो के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने वैशाली नगर इलाके में तीन गारमेंट्स दुकान पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें:अलवरः सेक्स रैकेट का भंडाफोड़.. 10 युवतियों समेत 18 गिरफ्तार
इस दौरान पूमा कंपनी के फर्जी जैकेट, लोअर, टी-शर्ट समेत अन्य कई कपड़े बरामद हुए. तीनों जगह पर ही कार्रवाई के दौरान ब्रांडेड कंपनियों का फर्जी माल पाया गया. पुलिस ने दुकान मालिक हीरानंद, मुकेश कुमार ट्रेलर और राजेंद्र अरोड़ा को हिरासत में लिया है. पुलिस तीनों आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
फरार थानेदार की तलाश में जुटी पुलिस
जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाने में एएसआई के खिलाफ मामला दर्ज है, जिसमें ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस दिल्ली पुलिस के एएसआई अजय कुमार की तलाश में जुटी हुई है. दिल्ली पुलिस के एएसआई अजय कुमार के खिलाफ ट्रांसपोर्ट नगर थाने में धारा- 365, 343 और 120बी के तहत मामला दर्ज हुआ है. आरोपी थानेदार निलंबित चल रहा है.