जयपुर. प्रदेश में गहलोत सरकार का दूसरा बजट पेश होने के बाद कई संगठनों में नाराजगी देखने को मिल रही है. मंगलवार को राजस्थान होमगार्ड कर्मचारी संगठन ने भी बजट को लेकर नाराजगी जताई है. राजस्थान होमगार्ड कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर 28 फरवरी को विधानसभा कूच करने की चेतावनी दी है.
राजस्थान होमगार्ड कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष झलकन सिंह राठौड़ ने कहा कि पिछले 12 वर्षों से राजस्थान के होमगार्ड जवान अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत हैं. राजस्थान में दोनों पार्टियों की सरकार रही और सत्ता में आने से पहले होमगार्ड की मांगे पूरी करने का वादा करती है, लेकिन सत्ता में आकर भूल जाती है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने भी सत्ता में आने से पहले कई वादे किए थे, लेकिन अब उन वादों को भूल गई. होमगार्ड्स ने अपनी मांगों को लेकर सरकार को कई बार ज्ञापन भी दिया है, लेकिन कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया है. जिससे राजस्थान के हजारों होमगार्ड जवानों में आक्रोश है.