जयपुर.राजस्थान मेंगहलोत सरकार की कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए गृह विभाग की ओर से लगातार कवायद की जा रही है. सोमवार को गृह विभाग की ओर से जारी सूची में 5 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (Additional Superintendent of Police) के तबादले किए गए हैं. विभाग की ओर से 4 दिन में यह तीसरी सूची जारी की गई है.
विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार डॉ. तेजपाल सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू लगाया गया है. ज्ञान प्रकाश नवल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा, सुरेश कुमार खींची को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी, सत्यवीर सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर जयपुर लगाया गया है. इसके अलावा नाजिम अली खान को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिस्कॉम जोधपुर (Additional Superintendent of Police Discom Jodhpur) के पद पर लगाया गया है.