राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

9 फरवरी को हेरिटेज नगर निगम की बोर्ड बैठक, 21 प्रस्तावों पर होगी चर्चा

ग्रेटर नगर निगम की बोर्ड बैठक के बाद हेरिटेज नगर निगम की बोर्ड बैठक और इसमें लाए जाने वाले प्रस्ताव को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर अब जाकर विराम लगा है. 9 फरवरी को हेरिटेज नगर निगम की पहली साधारण सभा की बैठक होने जा रही है. इससे पहले बैठक में शामिल किए गए 21 प्रस्ताव भेजे गए हैं.

jaipur news, heritage municipal, board meeting
9 फरवरी को हेरिटेज नगर निगम की बोर्ड बैठक

By

Published : Feb 3, 2021, 10:30 PM IST

जयपुर. आखिरकार 9 फरवरी को हेरिटेज नगर निगम की पहली साधारण सभा की बैठक होने जा रही है. लाल कोठी स्थित ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय के सभासद भवन में सुबह 11 बजे बैठक होगी. इससे पहले पार्षदों को बैठक में शामिल किए गए 21 प्रस्ताव भेजे गए हैं. ग्रेटर नगर निगम की बोर्ड बैठक के बाद हेरिटेज नगर निगम की बोर्ड बैठक और इसमें लाए जाने वाले प्रस्ताव को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर अब जाकर विराम लगा है. महापौर मुनेश गुर्जर ने 9 फरवरी को साधारण सभा की बैठक की जानकारी दी.

खास बात ये है कि ग्रेटर नगर निगम की तरह अब हेरिटेज नगर निगम भी हुडको से 500 करोड़ रुपए का लोन लेगा. साथ ही तत्कालिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए 30 करोड़ का वित्तीय ऋण, 20 करोड़ का अल्पकालीन टर्न लोन और 10 करोड़ ओवरड्राफ्ट की सुविधा का भी प्रस्ताव लाया जा रहा है. वहीं पार्षदों के भत्ते बढ़ाने का प्रस्ताव भी शामिल किया गया है. हेरिटेज नगर निगम की बोर्ड बैठक के अब 7 नहीं बल्कि 21 प्रस्ताव होंगे.

ये हैं हेरिटेज नगर निगम के एजेंडे

  • वित्तीय वर्ष 2020-21 का संशोधित बजट और वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट अनुमोदन और स्वीकृति
  • जयपुर विकास प्राधिकरण भवन विनियम 2020 नगर निगम हेरिटेज जयपुर क्षेत्र में (परकोटा छोड़कर) लागू करने पर विचार और निर्णय
  • हुडको से 500 करोड़ रुपए का ऋण लेने और तत्कालिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए 30 करोड़ का वितरण 20 करोड़ का अल्पकालीन टर्न लोन और 10 करोड़ का ओवरड्राफ्ट लेने पर अनुमोदन और स्वीकृति पर विचार
  • पार्षदों के पत्ते बनाने का प्रस्ताव
  • निगम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था और अलमेंड क्षेत्रों की बीटों पर सफाई/ सीवर सफाई कार्य व्यवस्था पर विचार
  • वार्ड वाइज नई लाइट लगवाने पर विचार
  • बीवीजी की कार्य व्यवस्था की समीक्षा उपरांत व्यवस्था के सुधार के लिए दिशा निर्देश तय करने पर विचार
  • नगरीय विकास कर और राजस्व से संबंधित कार्यों की समीक्षा पर विचार विमर्श
  • प्रत्येक वार्ड में वार्षिक डेढ़ करोड़ रुपए से निर्माण सीवरेज कैमरे उद्यान सफाई के विकास कार्य पर विचार
  • पूर्व निर्मित वार्ड कार्यालयों में फर्नीचर उपलब्ध करवाने और नए बनने वाले वार्ड कार्यालय के लिए भूमि आवंटन और पार्षदों के लिए लैपटॉप उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव
  • सफाई कर्मचारियों का निगम स्थल पर मासिक हेल्थ चैकअप
  • दूषित जल की समस्या के समाधान के लिए भूमिगत यूटिलिटी सर्विसेज की डिजिटल मैपिंग करवाने का प्रस्ताव
  • बड़े खुले नालों को कवर करवाने और पीपीपी के तहत आय स्रोत बढ़ाने पर चर्चा
  • जल महल की वर्तमान दयनीय स्थिति को सुधारने और यहां नौकायान शुरू करवाने पर विचार
  • निगम स्वामित्व की संपत्तियों का सर्वे और रिकॉर्ड डिजिटलाइजेशन करने पर विचार
  • निर्माण सामग्री और खाद्य सामग्री की जांच करवाने के लिए उच्च गुणवत्ता वाली आधुनिक प्रयोगशाला के निर्माण के प्रस्ताव
  • आधुनिक पिग हाउस बनाने के लिए सरकार को भूमि आवंटन के लिए प्रस्ताव भिजवाने पर विचार
  • गौशाला के आधुनिकीकरण और हाईटेक करने के लिए प्रस्ताव पर नए सिरे से विचार
  • कब्रिस्तान और श्मशान स्थलों के आधुनिकीकरण पर विचार
  • विभिन्न शहरों की सफाई व्यवस्था और कार्यशैली की जानकारी के लिए पार्षदों के समूह का भ्रमण करवाने का प्रस्ताव
  • उपलब्ध संसाधनों के अनुसार वार्ड वाइज एक निगम हूपर मय ड्राइवर और हेल्पर सफाई व्यवस्था के लिए उपलब्ध करवाने पर विचार

यह भी पढ़ें-बीजेपी एसटी मोर्चा प्रदेश पदाधिकारियों और कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा, सूची जारी

चूंकि वर्तमान में संसद सत्र चल रहा है. ऐसे में जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण के सांसदों से स्वीकृति की भी दरकार थी. सांसद रामचरण बोहरा और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से स्वीकृति मिलने के बाद साधारण सभा की बैठक की तारीख फाइनल की गई है. बता दें कि पहले हेरिटेज नगर निगम की 11 जनवरी को बोर्ड मीटिंग होनी थी, जिसे मलमास और कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद उमर दराज की गैर मौजूदगी को कारण बताते हुए स्थगित कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details