राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: कोरोना नियमों की पालना के लिए निकाली गई रैली में मास्क तो लगाया, हैलमेट भूले

जयपुर में कोरोना के प्रति लोग सचेत रहें और सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों की पालना करें, इसके लिए निगम के आयुक्त से लेकर कर्मचारी तक फील्ड में जाकर लोगों से समझाइश कर रहे हैं और मास्क बांट रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को हेरिटेज आयुक्त लोकबंधु ने ब्रह्मपुरी बाजार में मास्क वितरित किए और कोरोना जागरूकता के लिए रैली को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान कोरोना नियमों की तो पालना की गई, लेकिन यातायात नियमों की धज्जियां उड़ी.

rajasthan news, jaipur news
हेरिटेज नगर निगम आयुक्त ने बांटे मास्क

By

Published : Oct 22, 2020, 12:42 AM IST

जयपुर.मास्क वितरण, हस्ताक्षर अभियान, जागरूकता रैली जैसी आईईसी एक्टिविटी कर नगर निगम प्रशासन कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार के जन आंदोलन को आगे बढ़ा रहा है. इस जन आंदोलन से आम जनता को जोड़ने के साथ-साथ व्यापार मंडलों और विभिन्न सामाजिक संगठनों को भी साथ लिया जा रहा है.

हेरिटेज नगर निगम आयुक्त ने बांटे मास्क

बुधवार को हेरिटेज निगम कमिश्नर ने ब्रह्मपुरी बाजार में मास्क वितरित किए और कोरोना संक्रमण के लिए निकाली गई. जागरूकता रैली का नेतृत्व किया. इस दौरान उन्होंने लाउडस्पीकर लगे ऑटो के माध्यम से लोगों से अपील की कि हमेशा मास्क पहने और सामाजिक दूरी बनाए रखें.

पढ़ें-जयपुर DCP ईस्ट के खिलाफ पूर्व विधायक के भाई ने कराई FIR दर्ज, जानें पूरा मामला

उन्होंने क्षेत्र में हस्ताक्षर बोर्ड पर साइन कर हस्ताक्षर अभियान की भी शुरुआत की. कमिश्नर लोक बंधु ने कहा कि वैक्सीन नहीं बनने तक डॉक्टर्स भी मास्क को ही उपचार बता रहे हैं. ऐसे में निगम प्रशासन विभिन्न जागरूकता अभियान के साथ-साथ मास्क भी वितरण कर रहा है. हालांकि कमिश्नर ने जिस रैली को हरी झंडी दिखाई उसके वाहन चालकों ने मास्क तो लगा रखा था, लेकिन हेलमेट का इस्तेमाल नहीं किया. ऐसे में कहीं ना कहीं कोरोना नियमों का पाठ पढ़ाने के दौरान यातायात नियमों की अवहेलना की गई.

इसके अलावा बुधवार को जगतपुरा जोन और मालवीय नगर जोन में भी कोरोना जागरूकता के लिए मास्क वितरण के साथ आईईसी एक्टिविटी की गई. वहीं, सांगानेर जोन उपायुक्त आभा बेनीवाल के नेतृत्व में सांगानेर में शिक्षा विभाग और एनसीसी कैडेट्स के साथ कोरोना जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इसी तरह किशनपोल और विद्याधर नगर जोन में भी मास्क वितरण और रैलियां आयोजित की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details