जयपुर. कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में अधिकृत सभी राजकीय और निजी चिकित्सालय में राउंड द क्लॉक हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश दिए हैं. नेहरा ने कहा कि, हेल्प डेस्क को स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को सहयोग और सेवा उपलब्ध कराना है. ये हेल्प डेस्क हर हर दिन संचालित की जाएगी. समय-समय पर इन हेल्प डेस्क के निरीक्षण के लिए 8 सदस्यीय दल का गठन भी किया गया है.
नेहरा ने बताया कि, प्रत्येक हेल्प डेस्क पर हर समय न्यूनतम दो कर्मचारी उपस्थित रहेंगे. हेल्प डेस्क पर एक दूरभाष नंबर भी उपलब्ध करवाया जाएगा. जिसका नंबर आमजन में प्रचारित किया जाएगा. कोविड-19 से संक्रमित मरीज अस्पताल में आते ही उसको हेल्प डेस्क पर नियुक्त व्यक्ति भर्ती करवाने आदि में आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे. साथ ही हेल्प डेस्क पर उपस्थित कार्मिक ये भी सुनिश्चित करेंगे कि अस्पताल में भर्ती और उपचार के लिए आने वाले मरीजों को कोई भी असुविधा न हो और हेल्प डेस्क पर अस्पताल में खाली बैड, आईसीयू, ऑक्सीजन, सपोर्टेड वेंटिलेटर की सूचना और ऑक्सीजन- दवा स्टोर आदि की उपलब्धता की सूचना भी आम जन को उपलब्ध करवाई जाए.