राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर के सभी अस्पतालों में स्थापित की जाएगी हेल्प डेस्क, 24X7 मिलेगी जानकारी... - जयपुर की अस्पतालों में हेल्प डेस्क

जयपुर कलेक्टर ने शुक्रवार को जिले के अधिकृत सभी राजकीय और निजी चिकित्सालय में राउंड द क्लॉक हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही समय-समय पर इन हेल्प डेस्क के निरीक्षण के लिए 8 सदस्यीय दल का गठन भी किया गया है.

jaipur news rajasthan news
जयपुर के अस्पतालों में स्थापित की जाएंगी हेल्प डेस्क

By

Published : Sep 18, 2020, 11:06 PM IST

जयपुर. कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में अधिकृत सभी राजकीय और निजी चिकित्सालय में राउंड द क्लॉक हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश दिए हैं. नेहरा ने कहा कि, हेल्प डेस्क को स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को सहयोग और सेवा उपलब्ध कराना है. ये हेल्प डेस्क हर हर दिन संचालित की जाएगी. समय-समय पर इन हेल्प डेस्क के निरीक्षण के लिए 8 सदस्यीय दल का गठन भी किया गया है.

जयपुर के अस्पतालों में स्थापित की जाएंगी हेल्प डेस्क

नेहरा ने बताया कि, प्रत्येक हेल्प डेस्क पर हर समय न्यूनतम दो कर्मचारी उपस्थित रहेंगे. हेल्प डेस्क पर एक दूरभाष नंबर भी उपलब्ध करवाया जाएगा. जिसका नंबर आमजन में प्रचारित किया जाएगा. कोविड-19 से संक्रमित मरीज अस्पताल में आते ही उसको हेल्प डेस्क पर नियुक्त व्यक्ति भर्ती करवाने आदि में आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे. साथ ही हेल्प डेस्क पर उपस्थित कार्मिक ये भी सुनिश्चित करेंगे कि अस्पताल में भर्ती और उपचार के लिए आने वाले मरीजों को कोई भी असुविधा न हो और हेल्प डेस्क पर अस्पताल में खाली बैड, आईसीयू, ऑक्सीजन, सपोर्टेड वेंटिलेटर की सूचना और ऑक्सीजन- दवा स्टोर आदि की उपलब्धता की सूचना भी आम जन को उपलब्ध करवाई जाए.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ अशोक कुमार ने कहा कि, अधिकृत राजकीय और निजी अस्पतालों में हेल्प डेस्क का समय-समय पर निरीक्षण भी किया जाएगा. इसके लिए आठ सदस्यीय निरीक्षण दल का गठन किया गया है. जो कि समय-समय पर रोगियों के समुचित उपाय, राज्य सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क पर जांच और इलाज, साफ सफाई, देखभाल और भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी गाइडलाइन के पालन के संबंध में आकस्मिक निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे.

ये भी पढ़ेंःJDA ने सरकारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास किया विफल...अतिक्रमण भी हटाए

गौरतलब है जयपुर जिला प्रशासन की तरफ से जयपुर में कोविड-19 के रोगियों और उनके परिजनों की कोविड-19 के संबंध में सभी प्रकार की सहायता के लिए प्रताप नगर स्थित राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (आरयूएचएस) अस्पताल में 14 सितंबर से राउंड द क्लॉक हैल्प डेस्क स्थापित कर दी गई है. इस हैल्प डेस्क का नंबर 0141- 2792251 है. बैठक में प्रशासनिक और चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details