जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने ग्राम विकास अधिकारी भर्ती-2021 (VDO exam 2021) की विवादित उत्तर कुंजी से जुड़े मामले में प्रमुख पंचायती राज सचिव और कर्मचारी चयन बोर्ड से जवाब मांगा है. जस्टिस इन्द्रजीत सिंह ने यह कुशाल भारद्वाज की याचिका पर दिए.
याचिका में अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने अदालत को बताया कि कर्मचारी चयन बोर्ड ने गत वर्ष ग्राम विकास अधिकारी के पदों पर भर्ती निकाली थी. मुख्य परीक्षा के बाद बोर्ड ने उत्तर कुंजी जारी की. जिसमें याचिकाकर्ता के सवालों के जवाब सही थे. वहीं गत 9 जुलाई को बोर्ड ने अंतिम उत्तर कुंजी जारी की, लेकिन उसमें याचिकाकर्ता के चार जवाब को गलत माना गया.