जयपुर. चिकित्सा विभाग ने प्रदेश में 10 नई मोबाइल फूड सेफ्टी लैब बनाने की स्वीकृति दे दी है. हाल ही में सरकार ने अपने बजट में मिलावट की जांच के लिए प्रदेश में नई लैब खोलने की बात कही थी, जिसके बाद विभाग ने मोबाइल फूड सेफ्टी लैब पर काम शुरू कर दिया है (Mobile Food Safety Lab in Rajasthan).
चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं को धरातल पर लाने का काम चिकित्सा विभाग कर रहा है (Statement of Rajasthan Health Minister Parsadi Lal Meena). इसी कारण मिलावट की जांच के लिए नए फूड सेफ्टी लैब खोलने पर काम शुरू भी कर दिया गया है. प्रदेश में 10 नए फूड सेफ्टी लैब के प्रारंभ होने से आमजन को खाद्य पदार्थों की जांच तुरंत करवाने की सुविधा मिल सकेगी. इससे मिलावटखोरों में भी डर स्थापित होगा और आमजन को शुद्ध और मिलावट रहित खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सकेगा.
200 नए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के पद की घोषणा
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार खाद्य सुरक्षा निदेशालय के अधीन 200 नये खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के पद सृजित किए गए हैं. इसके साथ ही 10 नई मोबाइल फूड सेफ्टी लैब्स बनाए जाने की भी स्वीकृति दी गई . उन्होंने बताया कि इन लैब्स के लिए 4 करोड़ 20 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की गई है. इसके लिए 10 वाहन चालक, 10 टैक्नीकल स्टाफ और 10 मशीन विद् मैन भी उपलब्ध कराए जाएंगे.
पढ़ें- Action Against Adulterants : दूध में वनस्पति तेल मिलाकर बेचने वालों पर चिकित्सा विभाग की कार्रवाई, 2400 लीटर मिलावटी दूध किया नष्ट
इसके अलावा प्रदेश की मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशलिटी विंग के 329 विभिन्न पदों के सृजन की स्वीकृति जारी की गई है. साथ ही बजट घोषणा में अट्ठारह नर्सिंग कॉलेजों में छात्रावास का निर्माण प्रारंभ करने के लिए 400 करोड़ की राशि और 836 नए पदों की भी स्वीकृति जारी की गई है.