जयपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के अवसर पर चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने 'कोरोना हारेगा राजस्थान जीतेगा' की पहल को लेकर राजस्थान नर्सिंग काउंसिल के 'मास्क पहनो-सभी को पहनाओ' अभियान का शुभारंभ किया.
पढे़ं:बीकानेर: कलेक्टर नमित मेहता और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव
इस मौके पर चिकित्सा मंत्री ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनना बहुत आवश्यक है. इसीलिए महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर प्रदेशभर में प्रारंभ हो रहे जन आंदोलन के तहत सरकार की ओर से एक करोड़ मास्क वितरित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कोरोना की रिकवरी रेट 84 फीसदी के करीब है जो कि देश में सबसे बेहतर है. प्रदेश में मृत्यु दर में भी लगातार कमी आ रही है. यदि सभी लोग मास्क का अधिक से अधिक उपयोग करें तो पॉजिटिविटी रेट में और भी कमी आ सकती हैं.
राजस्थान नर्सिंग काउंसिल के अभियान के तहत प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालयों में 'मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं- हर वक्त हर जगह लगाएं' जनजागृति अभियान के तहत 10000 पोस्टर, और तीस हजार पंफलेट, 5000 मास्क ओर सैनिटाइजर भी दिए जाएंगे. इस मौके पर चिकित्सा मंत्री ने एलोपैथिक चिकित्सकों के लिए पोर्टल का भी शुभारंभ किया. राजस्थान मेडिकल काउंसिल की ओर से प्रारंभ की गई इस ऑनलाइन सुविधा का लाभ पंजीकृत व पंजीयन योग्य चिकित्सक ले सकते हैं. इस पोर्टल पर पंजीयन के अतिरिक्त नवीनीकरण, रजिस्ट्रेशन, नो ड्यूज सर्टिफिकेट सहित अन्य सुविधा भी मिलेगी.