जयपुर.प्रदेश में एक तरफ मौसमी बीमारियों से हालात बिगड़ने लगे हैं तो वहीं दूसरी ओर चिकित्सा विभाग मौसमी बीमारियों से जुड़े आंकड़े छुपाने में लगा हुआ है. मौजूदा हालात की बात करें तो प्रदेश में इन दिनों स्वाइन फ्लू, स्क्रब टायफस और मलेरिया के मामले सबसे ज्यादा देखने को मिल रहे हैं.
स्क्रब टायफस की बात करें तो प्रदेश में अब तक करीब 1300 मामले सामने आ चुके हैं तो वहीं स्वाइन फ्लू के अभी तक 5000 से अधिक मामले पॉजिटिव सामने आए हैं. बता दें कि इस साल इस बीमारी से 208 मौत हो चुकी हैं. सबसे अधिक जोधपुर में 35 मौत दर्ज की गई हैं. वहीं जयपुर में 19 और बाड़मेर, कोटा में 16-16 मौत हो चुकी हैं.