जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी संग्राम के बीच आरएलपी संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान सामने आया है. बेनीवाल ने कहा कि अगर आज फ्लोर टेस्ट हो जाए तो 100 विधायक तो हमारे पास दिख ही रहे हैं और मन की आवाज पर 110 विधायक तक भाजपा और हमें वोट दे सकते हैं.
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का बयान ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बेनीवाल ने यह भी कहा कि कांग्रेस के 10 से 12 विधायक आज भी व्यक्तिगत रूप से उनके संपर्क में हैं और कई अन्य विधायकों को भी यदि 2023 का चुनाव जीतना है तो संपर्क में आना ही पड़ेगा.
पढ़ें-सियासी घमासान के बीच CM गहलोत का बयान, BJP के इशारों पर काम कर रहे पायलट
पायलट मुख्यमंत्री बनेंगे तो RLP देगी समर्थन...
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान हनुमान बेनीवाल ने यह भी कहा कि उन्होंने जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी थी तब भी यही बयान दिया था कि यदि गहलोत के बजाय सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो आरएलपी कांग्रेस का साथ देगी. हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि अब यदि सत्ता में फेरबदल होता है और पायलट की मदद से भाजपा सरकार बनाती है तो क्या पायलट को मुख्यमंत्री बनाएंगे, इस पर बेनीवाल ने कहा कि यह सब तो हम बैठकर करेंगे लेकिन पहला मकसद मौजूदा अशोक गहलोत सरकार की विदाई करवाना है.
इस बीच सियासी चर्चा यह भी है कि जब कांग्रेस से सचिन पायलट विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा ने अपना नाता तोड़ लिया है. पायलट और ये विधायक सीधे तौर पर भाजपा में ना जाकर उसके सहयोगी दल आरएलपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि इन संभावनाओं और चर्चाओं पर हनुमान बेनीवाल ने साफ तौर पर कहा कि इस संबंध में अभी पायलट या अन्य कांग्रेसी विधायकों से कोई चर्चा नहीं हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि पायलट सहित कई कांग्रेसी विधायक उनके संपर्क में हैं. मतलब साफ है कि सियासत में कुछ भी संभव हो सकता है.