जयपुर. व्हाट्सएप ग्रुप में एडिशनल एसपी की ओर से की गई टिप्पणी पर सियासत सुर्ख हो गई है. आरएलपी संयोजन हनुमान बेनीवाल ने इसे विधायकों के प्रोटोकॉल की अवहेलना करार दिया है.
बेनीवाल ने सोमवार को ट्वीट के जरिए इस मसले पर जमकर जुबानी हमला बोला. कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक तरफ जनता के चुने हुए जन-प्रतिनिधियों के सम्मान की बात करते हैं. दूसरी तरफ 24 घण्टे से ज्यादा वक्त हो जाने के बावजूद नागौर जिले के डीडवाना में कार्यरत एडिशनल एसपी की ओर से वाट्सएप ग्रुप में शब्दों से जनता के चुने हुए विधायकों का अपमान किया गया उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई.
उन्होंने कहा कि एडीशनल एसपी डीडवाना ने जो लिखा उसमें उन्होंने न केवल पुलिस के उच्च अधिकारियों व गृह मंत्रालय बल्कि जनता के चुने हुए विधायको के संदर्भ में उनके प्रोटोकॉल की अवहेलना भी की है. ऐसे में सीएमओ को मुख्यमंत्री इस अधिकारी पर तत्काल कठोर कार्यवाही करनी चाहिए. ताकि एक संदेश ऐसे अफसरों में जाये जो जन-प्रतिनिधियों के प्रोटोकॉल की अवहेलना करते हैं. सांसद बेनीवाल ने कहा कि डीडवाना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के शब्दों ने न केवल नागौर जिले के बल्कि राज्य के विधायकों का अपमान किया है और उन्होंने अपने शब्दों में जिस तरह डिजायर प्रथा का जिक्र किया वो प्रत्यक्ष रूप से चुनी हुई सरकार के सिस्टम को चुनौती भी है.