राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jagate Raho : व्हाट्सएप पिंक का मैसेज ओपन किया तो पड़ सकता है महंगा, जाने क्या है हैकर्स की ये नई चाल - Whatsapp pink

साइबर अटैक, हो जाए सावधान... जयपुर में इन दिनों व्हाट्सएप पर व्हाट्सएप पिंक के नाम से एक मैसेज वायरल हो रहा है. जिसे हैकर्स ने दावा हैं कि व्हाट्सएप में व्हाट्सएप पिंक के नाम से नया वर्जन लॉन्च किया है. लेकिन इन सभी बातों को दरकिनार करते हुए व्हाट्सएप ने वायरल हो रहे इस मैसेज पर कहा है कि केवल ऑफिशियल व्हाट्सएप पर ही भरोसा करें, किसी भी अनजान व्हाट्सएप के नाम से भेजे गए मैसेज पर भरोसा नहीं करें. पढ़ें पूरी खबर...

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जयपुर समाचार, jaipur news
साइबर अटैक, हो जाए सावधान

By

Published : Apr 19, 2021, 12:17 PM IST

जयपुर. शहर में इन दिनों व्हाट्सएप पर व्हाट्सएप पिंक के नाम से एक मैसेज वायरल हो रहा है. इस मैसेज से सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि हैकर्स का दावा हैं कि व्हाट्सएप में व्हाट्सएप पिंक के नाम से नया वर्जन लॉन्च किया है, लेकिन यह पिंक वर्जन हैकर्स की ओर से डाटा चोरी करने के लिए वायरल किया जा रहा है. वहीं व्हाट्सएप पिंक का मैसेज ओपन करने से फोन एक्सेस हैकर्स के पास चला जाएगा.

बता दें कि व्हाट्सएप का यह पिंक वर्जन सबसे ज्यादा पुलिस और मीडिया ग्रुप में वायरल हो रहा है. वहीं हैकर्स की ओर से इस तरीके से पब्लिक तक पहुंचाने के लिए सबसे आसान तरीका माना जा रहा है. इसके साथ ही अगर कोई भी व्यक्ति व्हाट्सएप पिंक का लिंक ओपन करता है तो उसके मोबाइल का पूरा डाटा हैकर्स तक पहुंच जाएगा. इसके साथ ही व्हाट्सएप ऐप की चैट और कॉल लोग समेत मैसेज भी हैकर्स के पास पहुंच जाएंगे और डाटा को हैकर्स कहीं पर भी पब्लिक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:राजस्थान का सबसे बड़ा COVID डेडिकेटेड अस्पताल RUHS फुल, बरामदों में बेड्स लगाकर किए जा रहे मरीज भर्ती

इस तरह के मैसेज और लिंक ओपन करने से बचने की जरूरत है. ध्यान रहे कि व्हाट्सएप पिंक के नाम से आए किसी भी तरह के मैसेज पर क्लिक नहीं करें. व्हाट्सएप ने भी वायरल हो रहे इस मैसेज पर कहा है कि केवल ऑफिशियल व्हाट्सएप पर ही भरोसा करें, किसी भी अनजान व्हाट्सएप के नाम से भेजे गए मैसेज पर भरोसा नहीं करें. इसके साथ ही कहा गया है कि अगर कहीं पर भी लगता है कि यह असली व्हाट्सएप नहीं है, तो व्हाट्सएप के माध्यम से इसकी रिपोर्ट कर सकते हैं. वहीं साइबर एक्सपर्ट ने व्हाट्सएप पिंक के नाम से हैकर्स की ओर से भेजे जा रहे इस वायरल मैसेज की पूरी जांच कर लोगों को जागरूक और सचेत रहने की अपील की है.

साइबर ठगों ने 2 लोगों के बैंक खाते से उड़ाए 40 हजार रुपए

शहर में साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जयपुर के खो नागोरियां थाना इलाके में साइबर ठगों की ओर से 2 लोगों के साथ साइबर ठगी करने का मामला सामने आया है. वहीं साइबर ठगों ने दो व्यक्तियों के बैंक खातों से 40 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी की है. जिसके बाद पीड़ित बाल नगर निवासी सुरजीत सिंह ने खो नागोरियां थाना इलाके में साइबर ठगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

यह भी पढ़ें:COVID-19 : राजस्थान में 42 मौतें और 10 हजार से ज्यादा नए मामले, जानें कितने खाली हैं ICU और वेंटिलेटर्स

पीड़ित के मुताबिक साइबर ठगों ने उनके फोन पे को स्कैन करने का झांसा देकर 15 हजार रुपए की ठगी कर ली. वहीं लक्ष्मी नगर निवासी भवानी शंकर अग्रवाल ने भी खो नागोरियां थाना में 25 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इसके साथ ही कॉल डिटेल और ट्रांजैक्शन डिटेल के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं शहर में आए दिन हो रही ऑनलाइन ठगी की वारदातों से लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details