राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ज्ञानदेव आहूजा के विवादित बोल...कहा- कन्हैयालाल की गर्दन कटी लेकिन अब किसी के साथ ऐसा नहीं होने देंगे, हम तो गर्दन काटने वाले - Rajasthan hindi news

अलवर में सिख समाज के पूर्व ग्रंथि के केश काटने के मामले से नाराज पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा (Controversial speech of Gyandev Ahuja) अपने विवादित बयान से फिर चर्चा में आ गए हैं. आहूजा ने कहा कि कन्हैयालाल की गर्दन कटी लेकिन अब किसी की गर्दन नहीं कटने देंगे. हम तो खुद गर्दन काटने वाले फिर भी कानून के दायरे में रहकर काम किया.

Controversial speech of Gyandev Ahuja
ज्ञानदेव आहूजा के विवादित बोल

By

Published : Jul 22, 2022, 4:00 PM IST

Updated : Jul 22, 2022, 4:24 PM IST

जयपुर.अलवर में सिख समाज के पूर्व ग्रंथि के केश काटने के मामले में पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने एक बड़ा बयान दिया है. आहूजा ने कहा कि हरियाणा के मेवात की तरह राजस्थान के मेवात को हिंदू विहीन नहीं होने देंगे. आहूजा ने कहा (Controversial speech of Gyandev Ahuja) कि कन्हैया की गर्दन कटी लेकिन यहां किसी की गर्दन नहीं कटने देंगे क्योंकि हम तो खुद गर्दन काटने वालों में से हैं लेकिन हमने इस मामले को कानून का सौंप दिया है.

शुक्रवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय आए ज्ञानदेव आहूजा ने अलवर के रामगढ़ में हुई सिख धर्म के पूर्व ग्रन्थि के केश काटने की घटना को गंभीर बताया. उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र के समस्त हिंदू और सनातनी धर्म को मानने वाले लोगों में आक्रोश है. आहूजा ने कहा ये अराजक तत्व चाहते हैं कि हरियाणा के मेवात में जिस तरह 104 गांव को हिंदू विहीन कर दिया वैसा ही यहां पर भी कर दें लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे. सारे सनातन धर्मी इसके लिए एकजुट होकर लड़ेंगे. आहूजा ने कहा कि प्रदेश में जिस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं उसके बाद सभी सनातन धर्म के लोग अब एकजुट हो रहे हैं.

ज्ञानदेव आहूजा के विवादित बोल

पढ़ें.Rajasthan Big News : अब अलवर में पूर्व ग्रंथी के केश काटे, गर्दन काटने आए थे

पूनिया ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, सीएम गहलोत को ठहराया जिम्मेदार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. पूनिया ने कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आती है तब मेवात अपराधियों की शरण स्थली बन जाता है. पूनिया के अनुसार यहां साइबर क्राइम से लेकर विभिन्न किस्म के अपराध तेजी से पनपते हैं. पूनिया ने कहा कि अपराधियों को लगता है कि हम कांग्रेस पार्टी के संरक्षण में सुरक्षित हैं और अपराध बढ़ता है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार अब राजस्थान में पीएफआई का इस प्रकार की घटनाओं में दखल और नेटवर्क भी साबित हो चुका है. उदयपुर की घटना में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) जांच कर रही है जिसमें कई और महत्वपूर्ण तथ्य भी सामने आएंगे.

Last Updated : Jul 22, 2022, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details