जयपुर.प्रदेश में चल रहे सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री के राज्यपाल से हुई मुलाकात को लेकर कई प्रकार की सियासी चर्चाएं चल रही है. लेकिन इस बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा है कि यह केवल चर्चाएं हैं. सच तो यह है कि सरकार बहुमत में है या नहीं उसका निर्णय तो केवल फ्लोर टेस्ट पर ही हो सकता है. अब सरकार चाहे तो राज्यपाल से इसकी प्रार्थना कर सकती है और निर्णय राज्यपाल को लेना है.
गुलाबचंद कटारिया के अनुसार मौजूदा स्थिति में कुछ भी नहीं कहा जा सकता कि किसके पास कितने विधायकों का समर्थन है. कटारिया ने यह भी कहा कि जिस तरह भारतीय ट्राइबल पार्टी के विधायक 2 दिन पहले तक सरकार पर खुद को जोर जबरदस्ती नजरबंद करने का आरोप लगा रहे थे. वही अब सरकार के साथ खुद होटल में कैद होने के लिए चले गए. ऐसे में किसके पास कितना समर्थन है यह कह पाना भी मुश्किल है.