जयपुर. चूरू में रामदरबार गेट को गिराने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी इस मामले में बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में लाभ लेने के लिए ही भाजपा (Dotasra targets BJP on Salasar gate demolition) इस मामले को राजनीतिक रंग देना चाहती है. बीजेपी सालासर मंदिर पुजारी परिवार को फोन कर रही है और इस मामले को उग्र रूप देना चाहती है.
विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया से रूबरू होते हुए सोमवार को यह बात कही. उन्होंने कहा कि पहले सड़क दो लेन थी. अब चार लेन की सड़क बनाई जा रही है. सड़क को चौड़ी करने के लिए प्रवेश द्वार को हटाना अनिवार्य था, इसलिए गेट को हटाया गया है. अब फिर से गेट बनाया जा रहा है और इस बार मूर्तियों को पूरी प्राण प्रतिष्ठा के साथ स्थापित किया किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि किसी भी मामले में धार्मिक भावनाएं आहत नहीं होनी चाहिए. यह सरकार नेताओं और अधिकारियों की जिम्मेदारी है. डोटासरा ने माना कि इस मामले में किसी की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहिए था. अधिकारियों को एहतियात बरतनी चाहिए थी. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी को भी धार्मिक भावनाओं को आहत करने का अधिकार नहीं है. बीजेपी इस मामले को तूल देकर धर्म के नाम पर बांटने का काम कर रही है.
जिस पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार ने मूर्ति को तोड़ा, अब वह दूसरी जगह बड़ा गेट बनवा रहा है. वहां पर प्राण प्रतिष्ठा के साथ मूर्तियां लगाई जाएंगी. डोटासरा ने कहा कि हमारे पास पक्के सबूत हैं कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और कुछ कार्यकर्ता सालासर मंदिर पुजारी के परिवार को फोन कर इस मामले को बढ़ाना और इसे उग्र रूप देना चाहते हैं.