जयपुर.गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का जिम्मा संभाल लिया है. वहीं पदभार ग्रहण करने के बाद डोटासरा ने कहा कि यह चुनौती का समय है लेकिन चुनौती हर नेता के सामने आती है. हम सरकार भी बचाएंगे और 5 साल बाद दोबारा सरकार भी बनाएंगे. उन्होंने कहा कि संगठन में उस समय पूरा काम शुरू होगा, जब दिल्ली से भेजा संक्रमण दूर होगा.
राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने बुधवार को 29वें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर अपना पदभार ग्रहण किया. महज 15 साल में एक प्रधान से अपना राजनीतिक करियर शुरू करने वाले डोटासरा विधायक, जिला अध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष के पदों पर रहते हुए अब राजस्थान कांग्रेस के नए चीफ बन गए हैं. हालांकि, गोविंद सिंह डोटासरा को ऐसे वक्त में पद मिला है जब कांग्रेस एक बड़ी चुनौती से गुजर रही है. एक ओर सरकार बचाने के लिए संघर्ष चल रहा है तो दूसरी ओर संगठन को भी दोबारा खड़ा करने की जिम्मेदारी डोटासरा पर होगी.
पदभार ग्रहण करने के बाद ईटीवी भारत से खास बात करते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजनीति में हमेशा चुनौती होती है. जिस तरीके का देश में माहौल बना हुआ है, भ्रष्टाचार के आधार पर लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकारों को गिराने का षड्यंत्र किया जा रहा है, उससे जल्दी ही पार पा लेंगे. डटोसरा ने कहा- षड्यंत्र हारेगा और लोकतंत्र जीतेगा.
सत्ता और संगठन एक साथ आशीर्वाद देने पहुंचा
वहीं राज्यपाल की ओर से तीसरी बार विधानसभा सत्र का प्रस्ताव लौटाने पर कहा कि राज्यपाल संविधान के हिसाब से कैबिनेट की बात मानने के लिए बाध्य हैं, लेकिन उसके बावजूद भी ऐसा नहीं हो रहा है.