राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चुनौती का समय लेकिन हम सरकार भी बचाएंगे और 5 साल बाद दोबारा वापसी भी करेंगे: गोविंद सिंह डोटासरा - राजस्थान कांग्रेस

गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि सरकार को गिराने का षड्यंत्र चल रहा है. इस चुनौती को भी पार पा लेंगे.

गोविंद सिंह डोटासरा, Jaipur news
डोटासरा ने कहा कार्यकर्ताओं के सहयोग से चुनौती से पार पा लेंगे

By

Published : Jul 29, 2020, 5:19 PM IST

जयपुर.गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का जिम्मा संभाल लिया है. वहीं पदभार ग्रहण करने के बाद डोटासरा ने कहा कि यह चुनौती का समय है लेकिन चुनौती हर नेता के सामने आती है. हम सरकार भी बचाएंगे और 5 साल बाद दोबारा सरकार भी बनाएंगे. उन्होंने कहा कि संगठन में उस समय पूरा काम शुरू होगा, जब दिल्ली से भेजा संक्रमण दूर होगा.

डोटासरा ने कहा चुनौती से पार पा लेंगे

राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने बुधवार को 29वें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर अपना पदभार ग्रहण किया. महज 15 साल में एक प्रधान से अपना राजनीतिक करियर शुरू करने वाले डोटासरा विधायक, जिला अध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष के पदों पर रहते हुए अब राजस्थान कांग्रेस के नए चीफ बन गए हैं. हालांकि, गोविंद सिंह डोटासरा को ऐसे वक्त में पद मिला है जब कांग्रेस एक बड़ी चुनौती से गुजर रही है. एक ओर सरकार बचाने के लिए संघर्ष चल रहा है तो दूसरी ओर संगठन को भी दोबारा खड़ा करने की जिम्मेदारी डोटासरा पर होगी.

यह भी पढ़ें.LIVE : सियासी घमासान के बीच राज्यपाल की तरफ से जारी हुआ बयान-कहा नियम के अनुसार सदन बुलाने में कोई आपत्ति नहीं

पदभार ग्रहण करने के बाद ईटीवी भारत से खास बात करते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजनीति में हमेशा चुनौती होती है. जिस तरीके का देश में माहौल बना हुआ है, भ्रष्टाचार के आधार पर लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकारों को गिराने का षड्यंत्र किया जा रहा है, उससे जल्दी ही पार पा लेंगे. डटोसरा ने कहा- षड्यंत्र हारेगा और लोकतंत्र जीतेगा.

सत्ता और संगठन एक साथ आशीर्वाद देने पहुंचा

वहीं राज्यपाल की ओर से तीसरी बार विधानसभा सत्र का प्रस्ताव लौटाने पर कहा कि राज्यपाल संविधान के हिसाब से कैबिनेट की बात मानने के लिए बाध्य हैं, लेकिन उसके बावजूद भी ऐसा नहीं हो रहा है.

यह भी पढ़ें.खाचरियावास का पायलट पर वार, कहा- जब मैं राजस्थान विश्वविद्यालय का अध्यक्ष बना, उस समय वे निकर पहनकर घूमते थे

उन्होंने अब प्रदेश में सत्ता और संगठन के बीच तालमेल को लेकर कहा कि आज सत्ता और संगठन एक साथ मिलकर मुझे आशीर्वाद देने के लिए यहां पहुंचा है. इससे कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है कि सत्ता और संगठन मिलकर हमारे संगठन को फिर खड़ा करेंगे.

काम पूरी तरीके से तब शुरू होगा, जब दिल्ली से भेजा संक्रमण होगा दूर

डोटासरा ने खुद को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर कहा कि सोनिया गांधी और राहुल राहुल गांधी कांग्रेस के ऐसे नेता हैं, जो छोटे से छोटे कार्यकर्ता को मेहनत ओर पार्टी के लिए वफादारी का इनाम देते हैं. मैं खुद इसका उदाहरण हूं कि कैसे एक छोटे से कार्यकर्ता को बड़े से बड़े पद से नवाजा जा सकता है. उन्होंने कहा कि संगठन में कामकाज उस समय से पूरे तरीके से शुरू होगा, जब यह दिल्ली से भेजा हुआ संक्रमण दूर हो जाएगा. उस दिन बाद में संगठन को साथ लेकर काम करेंगे.

बागियों से किया लौटने का आग्रह

नए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सभी 19 विधायकों से आग्रह किया है कि जिन्होंने कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ा, अगर उन्हें कोई शिकायत है तो आलाकमान के सामने रखें. अगर सुबह का भूला हुआ व्यक्ति शाम को वापस लौटता है तो उसे भूला नहीं कहते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details