जयपुर. गुजरात के सूरत स्थित पिपलोद गांव में डंपर के कुचलने से लोगों की दर्दनाक मौत पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ और राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है.
सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ ने हादसे को बेहद दुखद बताते हुए सरकार से आग्रह किया कि वो घायल श्रमिकों और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दें. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने ट्वीट कर लिखा, ''सूरत के समीप कोसंबा क्षेत्र में फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों की डंपर से कुचलने से हुई मौत दुखद है और मृतक परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं और सरकार से आग्रह करता हूं कि वो घायल श्रमिकों को उनके परिजनों को उचित मुआवजा दे.''
पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की मौजूदा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने भी ट्वीट कर हादसे में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. राजे ने अपने ट्वीट में लिखा, ''सूरत में हुए भीषण सड़क हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत का समाचार हृदय विदारक हैं. अकाल मृत्यु का शिकार हुए यह सभी लोग राजस्थानी मजदूर बताए जा रहे हैं. मैं ईश्वर से दिवंगत की आत्मा को शांति घायलों को स्वस्थ लाभ व परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करती हूं.''