राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गुजरात सड़क हादसाः राज्यपाल, पूनिया, राजे और राठौड़ ने जताया दुख, मृतक आश्रितों के लिए मुआवजे की मांग

गुजरात के सूरत स्थित पिपलोद गांव में डंपर के कुचलने से लोगों की दर्दनाक मौत पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ और राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है.

governors condoled on gujrat road accident, politicians condoled on gujrat road accident
गुजरात सड़क हादसा...

By

Published : Jan 19, 2021, 4:01 PM IST

जयपुर. गुजरात के सूरत स्थित पिपलोद गांव में डंपर के कुचलने से लोगों की दर्दनाक मौत पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ और राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है.

सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ ने हादसे को बेहद दुखद बताते हुए सरकार से आग्रह किया कि वो घायल श्रमिकों और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दें. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने ट्वीट कर लिखा, ''सूरत के समीप कोसंबा क्षेत्र में फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों की डंपर से कुचलने से हुई मौत दुखद है और मृतक परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं और सरकार से आग्रह करता हूं कि वो घायल श्रमिकों को उनके परिजनों को उचित मुआवजा दे.''

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया का ट्वीट...

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की मौजूदा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने भी ट्वीट कर हादसे में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. राजे ने अपने ट्वीट में लिखा, ''सूरत में हुए भीषण सड़क हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत का समाचार हृदय विदारक हैं. अकाल मृत्यु का शिकार हुए यह सभी लोग राजस्थानी मजदूर बताए जा रहे हैं. मैं ईश्वर से दिवंगत की आत्मा को शांति घायलों को स्वस्थ लाभ व परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करती हूं.''

पढ़ें:गुजरात सड़क हादसा: बांसवाड़ा निवासी 15 लोगों की मौत, PM और CM गहलोत ने जताया दुख

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने भी ट्वीट करते हुए इस घटनाक्रम को दुखद बताया. राठौड ने अपने ट्वीट में लिखा, ''गुजरात के सूरत में सड़क किनारे सो रहे बांसवाड़ा राजस्थान के श्रमिकों की दर्दनाक हादसे में मृत्यु का समाचार बेहद दुखद और मन को विचलित करने वाला है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.'' साथ ही, राजेंद्र राठौड़ ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से मृतक के परिजनों को उचित सहायता देने का आग्रह भी किया.

राज्यपाल कलराज मिश्र ने सूरत दुखांतिका पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दुर्घटना में घायल पीड़ितों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की है. राज्यपाल ने अपनी शोक संवेदना में कहा कि बांसवाड़ा के कुशलगढ़ निवासी इन मजदूरों के साथ हुई इस हृदय विदारक घटना से वह व्यथित हैं. उन्होंने ईश्वर से दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं की शांति तथा उनके परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details