जयपुर. लंबे समय के इंतजार के बाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन बुधवार को संपन्न हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया. इतिहास के पन्नों पर 5 अगस्त 2020 की तारीख स्वर्ण अक्षरों में दर्ज मिलेगी. राम मंदिर बनने की खुशी पूरे देश में मनाई जा रही है.
राम मंदिर का भूमि पूजन होने के बाद से ही पूरे देश में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है. राजधानी जयपुर में राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में दीपक जलाकर खुशी जाहिर की है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि आज अत्यंत प्रसन्न हूं. हम मंदिर निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं, आज हमारी प्रतिबद्धता पूर्ण हो रही है. राजभवन में सुंदरकांड का पाठ भी आयोजित किया गया. राज्यपाल कलराज मिश्र ने अपने परिजनों के साथ सुंदरकांड का पाठ किया और राजभवन में 101 दीपक जलाए गए. राज्यपाल ने कहा कि भगवान राम से देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की है.