जयपुर. राजधानी जयपुर में दिन-ब-दिन मामले बढ़ते जा रहे हैं और जयपुर भी कोरोना वायरस हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. इसे लेकर शनिवार को राज्यपाल कलराज मिश्र ने लोगों से अपील की है कि तबलीगी जमात के संपर्क में अगर कोई आया है, तो उसे स्वेछा से अपनी जांच करवानी चाहिए.
उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा स्क्रीनिंग और सर्वाधिक परीक्षण करके ही कोरोना वायरस महामारी को मात दी जा सकती है. तबलीगी जमात से संपर्क में आए जिन लोगों को जुकाम हो, वह भी जांच कराने में अपनी पहल करें. राज्यपाल ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के चलते प्रदेश में लॉकडाउन है. ऐसी स्थिति में हॉटस्पॉट बने स्थानों पर लोग प्रशासन पुलिस और पैरामेडिकल स्टाफ का पूरा सहयोग करें.