राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्यपाल कलराज मिश्र ने की अपील, तबलीगी जमात के संपर्क में आए लोग स्वेच्छा से कराएं जांच - Corona virus hotspot

राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेश के लोगों से शनिवार को अपील करते हुए कहा कि, तबलीगी जमात से संपर्क में आए लोग स्वेछा से अपनी जांच कराने के लिए आगे आएं. साथ ही लॉकडाउन का उल्लंघन करने और चिकित्सक पैरामेडिकल या पुलिस स्टाफ से दुर्व्यवहार करने वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए.

कलराज मिश्र ने की अपील, Kalraj Mishra appealed
कलराज मिश्र ने की अपील

By

Published : Apr 11, 2020, 9:27 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में दिन-ब-दिन मामले बढ़ते जा रहे हैं और जयपुर भी कोरोना वायरस हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. इसे लेकर शनिवार को राज्यपाल कलराज मिश्र ने लोगों से अपील की है कि तबलीगी जमात के संपर्क में अगर कोई आया है, तो उसे स्वेछा से अपनी जांच करवानी चाहिए.

कलराज मिश्र ने की अपील

उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा स्क्रीनिंग और सर्वाधिक परीक्षण करके ही कोरोना वायरस महामारी को मात दी जा सकती है. तबलीगी जमात से संपर्क में आए जिन लोगों को जुकाम हो, वह भी जांच कराने में अपनी पहल करें. राज्यपाल ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के चलते प्रदेश में लॉकडाउन है. ऐसी स्थिति में हॉटस्पॉट बने स्थानों पर लोग प्रशासन पुलिस और पैरामेडिकल स्टाफ का पूरा सहयोग करें.

पढ़ें:कोटा में एक साथ सामने आए 14 Corona Positive, आंकड़ा पहुंचा 33

घरों में रहे और बाहर ना निकलें. साथ ही अगर ऐसा कोई करता है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए. राज्यपाल ने कहा कि अगले सप्ताह बैसाखी और अंबेडकर जयंती जैसे पर्व हैं. इन्हें भी लोगों को घरों पर रहकर ही मनाना चाहिए. यह देश और प्रदेश के हित में होगा. वहीं राज्यपाल ने अपनी अपील के साथ ही यह भी कहा कि उद्दंडता करने वाले लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उन पर सख्त कार्रवाई होगी.

Last Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details