राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महिला दिवस पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री गहलोत ने दिया ये खास संदेश

8 मार्च को International Women's Day है. इसको लेकर राज्यपाल कलराज मिश्र और सीएम अशोक गहलोत ने महिलाओं को शुभकामानाएं दी हैं. जिसमें कलराज मिश्र ने बेटियों को शिक्षित बनाकर आगे बढ़ाने की अपील की.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, Jaipur News
मुख्यमंत्री गहलोत का नारियों को लेकर ये खास संदेश

By

Published : Mar 7, 2021, 7:37 PM IST

जयपुर.राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शुभकामनाएं दी है. राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा है कि नारी अबला नहीं बल्कि शक्ति रूपा और स्वयं सिद्धा होती है तो ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश और प्रदेश की प्रगति में महिलाओं के योगदान को दर्शाया है.

राज्यपाल ने अपने संदेश में आह्वान किया कि समाज विशेषकर पुरुषों को नारी शक्ति को लेकर अपनी सोच बदलना होगी. राज्यपाल ने इस अवसर पर अपने शुभकामना संदेश में यह भी कहा कि महिलाएं अबला नहीं बल्कि शक्ति स्वरूपा और स्वयं सिद्धा होती है. उनकी प्रतिभा को यदि सही अवसर उपलब्ध कराया जाए तो वो पुरुषों की तुलना में कहीं अधिक संवेदनशीलता और सामूहिक हित की भावना के साथ समाज का भला कर सकती है. मिश्र ने बेटियों को शिक्षित बनाकर आगे बढ़ाने के भरपूर अवसर उपलब्ध कराने की अपील भी की और यह भी कहा कि एक बेटी शिक्षित होती है तो वो दो परिवारों का भविष्य संवारती है.

यह भी पढ़ें.पूनिया ने CM गहलोत को लिखा पत्र, इंदिरा गांधी और भाखड़ा नहर से हनुमानगढ़ के किसानों को पानी उपलब्ध कराने की मांग

वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है. गहलोत ने अपने संदेश में कहा कि यह दिन देश और प्रदेश की प्रगति में महिलाओं के योगदान को दर्शाता है. हमारी महिला शक्ति ने अपनी प्रतिभा से सिद्ध कर दिया है कि वे हर प्रकार की चुनौतियों का मजबूती से सामना कर सकती है. आज हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही है और देश प्रदेश का नाम भी रोशन कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बालिकाओं की शिक्षा स्वास्थ्य सहित उनके सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए समान अवसर प्रदान करने में अपनी अहम भूमिका निभाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details