जयपुर.राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शुभकामनाएं दी है. राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा है कि नारी अबला नहीं बल्कि शक्ति रूपा और स्वयं सिद्धा होती है तो ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश और प्रदेश की प्रगति में महिलाओं के योगदान को दर्शाया है.
राज्यपाल ने अपने संदेश में आह्वान किया कि समाज विशेषकर पुरुषों को नारी शक्ति को लेकर अपनी सोच बदलना होगी. राज्यपाल ने इस अवसर पर अपने शुभकामना संदेश में यह भी कहा कि महिलाएं अबला नहीं बल्कि शक्ति स्वरूपा और स्वयं सिद्धा होती है. उनकी प्रतिभा को यदि सही अवसर उपलब्ध कराया जाए तो वो पुरुषों की तुलना में कहीं अधिक संवेदनशीलता और सामूहिक हित की भावना के साथ समाज का भला कर सकती है. मिश्र ने बेटियों को शिक्षित बनाकर आगे बढ़ाने के भरपूर अवसर उपलब्ध कराने की अपील भी की और यह भी कहा कि एक बेटी शिक्षित होती है तो वो दो परिवारों का भविष्य संवारती है.