राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Governor appeals for COVID vaccination :पात्रता अनुसार टीकाकरण और प्रिकॉशन डोज लगवाएं प्रदेशवासी

राज्यपाल कलराज मिश्र ने अपील की है कि प्रदेश के सभी लोग टीकाकरण करवाएं. 15 से 18 आयुवर्ग के बच्चे भी कोरोना वैक्सीन की डोज लें. सोमवार को जारी अपने संदेश में कहा कि सभी वरिष्ठ नागरिक, स्वास्थ्यकर्मी एवं कोरोना योद्धा कोविड टीके की प्रिकॉशन डोज (COVID 19 Precaution dose) भी जरूर लगवाएं.

Governor Kalraj Mishra
राज्यपाल कलराज मिश्र

By

Published : Jan 17, 2022, 6:55 PM IST

जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेशवासियों से अपील कि है कि निर्धारित पात्रता अनुसार प्रत्येक व्यक्ति कोविड टीकाकरण अवश्य कराएं. उन्होंने 15 से 18 आयु वर्ष के बच्चों को भी टीकाकरण करवाने का आह्वान किया है.

मिश्र ने सोमवार को जारी अपने संदेश में कहा कि सभी वरिष्ठ नागरिक, स्वास्थ्यकर्मी एवं कोरोना योद्धा कोविड टीके की प्रिकॉशन डोज भी जरूर लगवाएं. उन्होंने टीकाकरण के साथ ही कोविड प्रोटोकॉल (Governor appeals to follow COVID guideline) की भी सभी स्तरों पर पालना करने का आह्वान किया है.

पढ़ें:गजब! 5 माह पहले हुई महिला की मृत्यु, वैक्सीन की दूसरी डोज लगने का आ गया मैसेज...सर्टिफिकेट भी जारी

राज्यपाल ने कहा कि सावधानी और सतर्कता जरूरी है. उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे अनावश्यक यात्रा करने और घर से बाहर निकलने से बचें. सरकार की ओर से जारी निर्देशों की पूरी पालना करें. मास्क लगाएं, दो गज की दूरी बनाएं और स्वच्छता नियमों की पूरी पालना करें. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव ही सबसे बड़ा उपाय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details