राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्यपाल और CM ने प्रदेशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं, कोरोना प्रोटोकॉल की पालना की अपील

राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को होली के पावन पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है. साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करते हुए होली पर्व मनाने की अपील की है.

Kalraj Mishra wishes for Holi,  Happy holi
होली की शुभकामनाएं

By

Published : Mar 27, 2021, 3:52 PM IST

जयपुर. प्रदेश बढ़ते कोरोना आंकड़ों के बीच राज्यपाल कलराज मिश्र ने चिंता जताई है. कलराज मिश्र ने होली के पावन पर्व पर देश और प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी है. उन्होंने कहा कि होली रंग, उत्साह और उमंग का त्योहार है, लेकिन इस बार कोविड-19 के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.

होली की शुभकामनाएं

पढ़ें- जयपुर का गुलाल गोटा : हाथी पर बैठकर गुलाल गोटे से राजा खेलते थे होली, अब खो रही पहचान

राज्यपाल मिश्र ने इस अवसर पर अपील की है कि त्योहार पर एहतियात बरतना ही बचाव का सबसे बड़ा उपाय है. इसलिए राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कोरोना प्रोटोकोल की पूरी तरह से पालना करते हुए त्योहार मनाएं. उन्होंने कहा है कि घरों में भी एक स्थान पर अधिक संख्या में एकत्र होकर होली ना खेलें. होली खेलें भी तो हाथ को बार-बार सैनिटाइज करते रहें और मुंह, नाक पर मास्क जरूर लगाए रखें.

पढ़ें-विधायक जाहिदा खान ने मंदिर में खेली लठमार और पुष्प-गुलाल होली, सांप्रदायिक सौहार्द का दिया संदेश

वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी प्रदेशवासियों से होली पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि होली रंग, उत्साह और उमंग का त्योहार है, लेकिन कोरोना का खतरा खत्म नहीं हुआ है. कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. खुशियों से किसी तरह का माहौल खराब नहीं हो इसका भी विशेष ध्यान रखना होगा. सीएम गहलोत ने कहा कि खुशियों के इस पर्व को पिछले साल की तरह ही सावधानी पूर्वक मनाएं.

होली और शब-ए-बारात पर लगाई पाबंदी में मिली छूट

गृह विभाग ने होली और शब-ए-बारात पर लगाई गई पाबंदी में एक दिन पहले ही थोड़ी छूट दी है. प्रमुख शासन सचिव गृह अभय कुमार ने इस संबंध में संशोधित गाइडलाइन जारी की है. जिसमें बताया कि अब 28 और 29 मार्च को शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक की समयावधि में सार्वजनिक स्थानों पर आयोजनों की अनुमति होगी, जिसमें अधिकतम 50 व्यक्ति जुट सकेंगे. सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य शर्तें पूर्व में जारी गाइडलाइन के अनुसार रहेगी. लोगों को मास्क लगाना जरूरी होगा, इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details