जयपुर.सोना और चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है. ऐसे में रविवार को एक बार फिर राजधानी जयपुर के सर्राफा बाजार में सोना और चांदी के दाम जारी किया गया, जिसमें सोना की कीमत में 200 रुपए और चांदी की कीमत में 700 रुपए की कमी देखने को मिली है. वहीं सर्राफा कारोबारियों का मानना है कि आने वाले दिनों में इन दोनों धातु की बिक्री में भी तेजी देखने को मिलेगी.
बता दें कि बीते दिन राजधानी में सोना की कीमत 39200 रुपए थी. जिसके बाद रविवार को सोना की कीमत में 200 रुपए की कमी आई और सोना की कीमत गिरकर 39000 रुपए हो गई. वहीं चांदी की कीमत में भी उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है. बीते दिन राजधानी जयपुर में चांदी की कीमत 45300 रुपए थी. इसके बाद रविवार को चांदी की कीमत में 700 रुपए की कमी आई है और चांदी की कीमत गिरकर 44600 रुपए हो गई है.