राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Gold and Silver Price Today: सोना और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी - Silver Price in Rajasthan

Gold and Silver Price Today: जयपुर के स्थानीय सर्राफा बाजार (Jaipur Sarafa market) में आज सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव देखने को मिला. जानिए आज के भाव...

Gold and Silver Price Today
Gold and Silver Price Today

By

Published : Feb 12, 2022, 12:31 PM IST

जयपुर. बीते कुछ समय से सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर (Gold and Silver Price Today) जारी है. बीते दिन गिरावट के बाद शनिवार को सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला है. शनिवार को जयपुर के स्थानीय सर्राफा बाजार (Jaipur Sarafa market) में सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली. सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया और सोना 900 रुपया मजबूत हुआ. सोने का भाव 51,100 रुपए प्रति 10 ग्राम (Gold Price in Rajasthan) रहा.

शनिवार को जयपुर के स्थानीय सर्राफा बाजार (Jaipur Sarafa market) में चांदी के दामों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली और चांदी 1500 रुपए मजबूत हुई. चांदी के दाम 65,700 रुपए प्रति किलो (Silver Price in Rajasthan) रहा. इसके अलावा 22 कैरेट यानी जेवराती सोने की बात की जाए तो जयपुर के स्थानीय सर्राफा बाजार में जेवराती सोने में 900 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली और कीमत 49,000 रुपए प्रति 10 ग्राम रही. वहीं, 18 कैरेट सोना 40,700 रुपए प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट सोना 32,700 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा.

पढ़ें-सांवलिया सेठ का चढ़ावा : Sanwalia Seth के भंडार से निकले करीब 4 करोड़ रुपये, राशि की गणना अभी बाकी...

ऐसे करें सोने की शुद्धता की पहचान:24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड (24 Karat Gold) की ज्वेलरी नहीं बनती है. आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है. जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है.

ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क (Hallmark) से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं. इसमें से एक कैरेट को लेकर होता है. अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916,21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. वहीं, अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details