जयपुर. राजधानी जयपुर के आमेर में भी कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. आमेर के रुंडल गांव में महाराष्ट्र से आई युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. आमेर के रुंडल गांव में 5 दिन पहले मुंबई के बांद्रा से पहुंचे परिवार के 4 लोगों में से एक युवती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन हरकत में आया. सूचना मिलते ही चिकित्सा विभाग की टीम शनिवार को रुंडल गांव पहुंची. मेडिकल टीम ने युवती को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया है.
बता दें कि युवती के परिजनों को भी क्वॉरेंटाइन किया गया है. साथ ही आस-पास के पूरे इलाके को सैनिटाइज करवाया गया है. आस-पास के इलाके में स्क्रीनिंग का काम भी शुरू कर दिया गया है. गांव में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है और संक्रमण के खतरे को देखते हुए लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है.
पुलिस के जवान आमजन से अपील कर रहे हैं कि घरों में ही रहकर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए मास्क लगाएं. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना कर प्रशासन का सहयोग करें. कोरोना पॉजिटिव पाई गई युवती के संपर्क में आने वालों को भी चिन्हित किया जा रहा है. संपर्क में आने वालों को भी क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.