जयपुर.राजस्थान सरकार ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए लिया ऐतिहासिक निर्णय लिया है. गहलोत सरकार शिक्षक भर्ती 2016 लेवल-2 विज्ञान और गणित विषय की वेटिंग लिस्ट के संबंध में राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर में दायर अपील को विड्रॉ करने का निर्णय लिया है. सरकार के इस फैसले के बाद बेरोजगार महासंघ ने खुशी जाहिर की.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Gehlot) ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कि राजस्थान सरकार ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए शिक्षक भर्ती 2016 लेवल-2 विज्ञान और गणित विषय की वेटिंग लिस्ट के संबंध में राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर में दायर अपील को विड्रॉ करने का निर्णय लिया है. इससे 874 अभ्यर्थी लाभान्वित होंगे, सभी को बधाई.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस निर्णय के बाद बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए आभार जताया. महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव (Upen Yadav) ने कहा कि सरकार ने इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट में बेरोजगारों के हित में फैसला लेते हुए विशेष याचिका को वापस लिया था. एक बार फिर सरकार ने जो हाईकोर्ट में वेटिंग लिस्ट जारी करने को लेकर विशेष याचिका दायर की हुई है, उसे वापस लेने का निर्णय लिया है.