राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर प्रियंका गांधी के बयान पर मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया ये कटाक्ष...

राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर अपना एक वक्तव्य जारी किया है. जिस पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने चुटकी ली है.

By

Published : Aug 4, 2020, 6:26 PM IST

priyanka gandhi wadra tweet,  gajendra shekhawat tweet
प्रियंका गांधी के बयान पर गजेंद्र शेखावत ने किया कटाक्ष

जयपुर. अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर के लिए बुधवार को भूमि पूजन होगा. लेकिन उससे पहले जारी हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के वक्तव्य पर भाजपा ने कटाक्ष किया है. जोधपुर सांसद और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर लिखा कि भगवान राम को काल्पनिक कहने वाली कांग्रेस का राम मंदिर भूमि पूजन पर वक्तव्य ऐतिहासिक यू-टर्न है.

प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर एक वक्तव्य जारी किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि सरलता, साहस, संयम, त्याग, वचनवद्धता, दीनबंधु राम नाम का सार है. राम सबमें हैं, राम सबके साथ हैं. भगवान राम और माता सीता के संदेश और उनकी कृपा के साथ रामलला के मंदिर के भूमिपूजन का कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता, बंधुत्व और सांस्कृतिक समागम का अवसर बने.

पढ़ें-राम मंदिर आंदोलन के वह चेहरे जिन्हें आप भूल नहीं सकते

प्रियंका गांधी द्वारा वक्तव्य जारी हुआ तो कुछ ही पल बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर इस पर चुटकी ली. केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि भगवान राम को काल्पनिक कहने वाली कांग्रेस का राम मंदिर भूमि पूजन पर वक्तव्य ऐतिहासिक यू-टर्न है. इसी तरह कांग्रेस के आंशिक लोकतंत्र में भी एक ऐतिहासिक यू-टर्न तो बनता ही है.

पीएम मोदी का अयोध्या कार्यक्रम

पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में अयोध्या आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं.अयोध्या में पीएम मोदी तीन घंटे तक रूकेंगे. जानें उनके कार्यक्रम का सिलसिलेवार ब्योरा.

  • 5 अगस्त की सुबह दिल्ली से प्रस्थान करेंगे.
  • 9:35 बजे दिल्ली से उड़ेगा विशेष विमान.
  • 10:35 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर होगी लैंडिंग.
  • 10:40 बजे हेलिकॉप्टर से अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे.
  • 11:30 बजे अयोध्या साकेत कॉलेज के हेलिपैड पर लैंडिंग होगी.
  • 11:40 बजे हनुमान गढ़ी पहुंच कर 10 मिनट दर्शन-पूजन.
  • 12 बजे राम जन्मभूमि परिसर पहुंचने का कार्यक्रम.
  • 10 मिनट में रामलला विराजमान का दर्शन-पूजन.
  • 12:15 बजे रामलला परिसर में पारिजात का पौधारोपण करेंगे.
  • 12:30 बजे भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ होगा.
  • 12:40 बजे राम मंदिर की आधारशिला की स्थापना होगी.
  • 2:05 बजे साकेत कॉलेज हेलिपैड के लिये प्रस्थान.
  • 2:20 बजे लखनऊ के लिए उड़ेगा हेलिकॉप्टर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details