जयपुर.8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश में महिलाओं को राजस्थान रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा का तोहफा भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से दिया गया है. परिवहन और सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि, राज्य सरकार की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं और बालिकाओं को निशुल्क बस यात्रा का तोहफा दिया गया है.
पढ़ेंःWomen's Day Special: 'जब तक समाज की मानसिकता नहीं बदलेगी तब तक महिलाओं के साथ अत्याचार होता रहेगा'
मंत्री ने बताया कि महिला दिवस पर 8 मार्च सोमवार को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की राज्य की सीमा में संचालित साधारण और द्रुतगामी बसों में दी जाएगी. परिवहन मंत्री ने बताया कि इस निशुल्क यात्रा करने के लिए अग्रिम आरक्षण सुविधा भी प्रदान की गई है. राजस्थान रोडवेज की बसों में यह निशुल्क सुविधा 8 मार्च को रात 12:00 बजे से रात्रि 11:59 बजे तक मिल सकेगी.
मंत्री ने महिलाओं और बालिकाओं से आग्रह किया कि यात्रा के दौरान कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जारी की गई गाइडलाइन का ध्यान रखा जाए. इसके लिए 'नो मास्क नो एंट्री' का सख्ती से पालन भी किया जाएगा. इस दौरान बस में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी.