जयपुर.राजधानी के कालवाड़ थाना इलाके में मंगलवार देर रात खंडाका अस्पताल में 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने जमकर हंगामा किया. अस्पताल में हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची कालवाड़ थाना पुलिस ने जब हालात बेकाबू देखे तो पुलिसकर्मियों के भी हाथ-पांव फूल गए. उसके बाद तुरंत पुलिस के आला अधिकारियों को सूचना दी गई और मौके पर कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए रिजर्व पुलिस लाइन के साथ ही करधनी और झोटवाड़ा थाने का जाब्ता भी मौके पर बुलाया गया. हंगामा कर रहे मरीज के परिजनों से पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा हाथ जोड़कर समझाइश की, तब जाकर स्थिति काबू में आई.
ऑक्सीजन की कमी से 4 मरीजों की मौत : गुस्साई भीड़ ने अस्पताल में की थी तोड़फोड़, कई थानों से मंगाना पड़ा जाब्ता - family members ruckus
जयपुर में मंगलवार देर रात क्रिटी कॉनिक्स खंडाका अस्पताल में 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने जमकर हंगामा किया. इस हंगामे का एक वीडियो सामने आया है. मौके पर कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए रिजर्व पुलिस लाइन के साथ ही करधनी और झोटवाड़ा थाने का जाब्ता भी मौके पर बुलाना पड़ा. कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के बाद आक्रोशित हुए परिजन
कालवाड़ थाना इलाके में स्थित खंडाका अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत होने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को स्थिति सामान्य करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. जानकारी के अनुसार अस्पताल में 10 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती थे, जिन्हें ऑक्सीजन लगाई जानी थी. ऑक्सीजन की कमी के चलते जैसे ही मरीजों की मौत हुई, वैसे ही अन्य मरीजों के परिजनों में हड़कंप मच गया और मरीजों को तड़पता देख कुछ परिजन बेसुध हो गए. बाकी मरीजों को उनके परिजन तुरंत ही दूसरे अस्पतालों में ले गए. वहीं जैसे ही मरीजों की मौत हुई, उनके परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी.
अस्पताल में लगातार बढ़ते हंगामे को देखकर अस्पताल में भर्ती 47 मरीजों में से अधिकतर मरीजों को उनके परिजन देर रात तक दूसरे अस्पतालों में ले गए. फिलहाल इस पूरे प्रकरण को लेकर अब तक पुलिस को किसी भी तरह की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है और बुधवार को भी पुलिस की टीम अस्पताल जाकर रिकॉर्ड खंगालने का काम करेगी.