राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नदबई के लिए सीएम ने की ये घोषणाएं, विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने गहलोत की तारीफों के बांधे पुल

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नदबई में आईटीआई खोलने की घोषणा की है. साथ ही एक स्टेडियम बनाने की भी घोषणा की गई है. जिसके बाद विधानसभा में शुक्रवार को मीडिया से रूबरू होते हुए जोगिंदर सिंह अवाना ने मुख्यमंत्री की तारीफ की.

jaipur news, rajasthan news, विधायक जोगिंदर सिंह , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री की तारीफ, नदबई में चार बड़ी घोषणा
नदबई में चार बड़ी घोषणा

By

Published : Mar 13, 2020, 11:35 PM IST

जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से नदबई विधानसभा क्षेत्र में चार बड़ी घोषणा करने पर बसपा विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने मुख्यमंत्री गहलोत को विकास पुरुष बताते हुए उनकी तारीफों के पुल बांधे.

नदबई में चार बड़ी घोषणा

विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नदबई में देवनारायण छात्रावास खोलने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि इससे पहले चार निजी विद्यालयों को देवनारायण योजना के तहत 5.96 करोड़ रुपये हर साल दिए जाते थे, लेकिन नदबई में देवनारायण छात्रावास की घोषणा से पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को लाभ मिलेगा. वहीं लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी.

पढ़ेंःएसीबी की कार्रवाईः हल्का पटवारी 500 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

अवाना ने कहा नदबई विधानसभा क्षेत्र में उच्चैन तहसील में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्रोमा सेंटर खोलने की घोषणा की है. साथ ही कहा कि उच्चैन के पास से हाईवे गुजरता है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. यहां ट्रॉमा सेंटर नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था और दुर्घटना होने पर घायलों को रेफर किया जाता था. वहीं नदबई में स्टेडियम खुलने से खिलाड़ियों और सैर करने वाली आम लोगों को फायदा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details