जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से नदबई विधानसभा क्षेत्र में चार बड़ी घोषणा करने पर बसपा विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने मुख्यमंत्री गहलोत को विकास पुरुष बताते हुए उनकी तारीफों के पुल बांधे.
विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नदबई में देवनारायण छात्रावास खोलने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि इससे पहले चार निजी विद्यालयों को देवनारायण योजना के तहत 5.96 करोड़ रुपये हर साल दिए जाते थे, लेकिन नदबई में देवनारायण छात्रावास की घोषणा से पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को लाभ मिलेगा. वहीं लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी.