राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर पुलिस की कार्रवाई, हनी ट्रैप मामले में एक महिला सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

जयपुर पुलिस ने सोमवार को हनी ट्रैप मामले में लोगों को फंसाकर रुपए की डिमांड करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए महिला समेत 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Honey trap case in Jaipur,  Rajasthan News
हनी ट्रैप मामले में एक महिला सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 22, 2021, 10:53 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर की मुहाना थाना पुलिस हनी ट्रैप के मामले में फंसा कर 20 लाख की डिमांड करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. महिला पीड़ित के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवा कर 20 लाख रुपए की डिमांड कर रही थी.

पढ़ें-बड़ी खबर: सचिन पायलट और उनके गुट के विधायकों के खिलाफ एसएलपी वापस लेंगे मुख्य सचेतक

डीसीपी साउथ हरेंद्र महावर ने बताया कि महिला के अलावा गिरफ्तार गणेश नगर जयसिंहपुरा निवासी आरोपी राकेश वर्मा, लेखराज राव उर्फ बंटी है. परिवादी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी की उनके पिता की दवाई की दुकान है. आरोपी महिला ने पिता को 7 दिसंबर को फोन कर बच्चे की दवाई देने का बहाना बनाकर अपने घर बुलाया. इसके बाद महिला ने सहमति से संबंध बनाए और 1200 रुपए भी लिए.

परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 20 दिसंबर को मुहाना थाने में महिला ने दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करवा दी. इसके बाद महिला ने परिवादी से 20 लाख रुपए की मांग करने लगी और 3.50 लाख रुपए ले भी लिए. इसके बाद भी वह लगातार रुपए की मांग करती रही.

पुलिस ने बताया कि आरोपी लोगों को फोन कर महिलाओ के जाल मे फंसाते हैं. उसके बाद महिला से थाने पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाते हैं और राजीनामा करने के लिए ब्लैकमैल कर मोटी राशी की मांग करते हैं. आरोपी पहले भी पीटा एक्ट में गिरफ्तार हो चुके हैं. महिला नशे की आदी है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

24 फरवरी को अभ्यर्थियों का पुनः स्वास्थ्य परीक्षण

राजस्थान पुलिस में उप निरीक्षक पुलिस संयुक्त भर्ती परीक्षा 2016 में अस्थाई रूप से चयनित 15 अभ्यर्थियों का पुनः स्वास्थ्य परीक्षण 24 फरवरी को सवाई मानसिंह चिकित्सालय जयपुर में किया जाएगा. पुलिस अधीक्षक भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड ममता गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जारी कार्यक्रम राजस्थान पुलिस की वेबसाइट www.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध करा दिया है. स्वास्थ्य परीक्षण माननीय न्यायालय में लंबित प्रकरणों के अंतिम निर्णय के अध्याधीन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details