राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजेंद्र राठौड़ ने गोवा जाने को लेकर हुई चिकित्सा मंत्री और सीएम गहलोत की बातचीत पर ली चुटकी, वसुंधरा ने भी ट्वीट कर कसा तंज

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गहलोत पर ट्वीट कर तंज कसा है. वसुंधरा ने कहा कि प्रदेश में सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. वहीं, राजेंद्र राठौड़ ने गोवा जाने को लेकर हुई चिकित्सा मंत्री और सीएम की बातचीत पर चुटकी ली.

राजस्थान सीएम अशोक गहलोत, Rajasthan CM Ashok Gehlot
वसुंधरा राजे ने गहलोत पर ट्वीट कर तंज कसा

By

Published : Aug 8, 2021, 10:59 PM IST

जयपुर. प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार पर ट्वीट के जरिये तंज कसा है. वहीं, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने गोवा जाने पर हुई चिकित्सा मंत्री और सीएम की बातचीत पर चुटकी ली.

पढ़ेंःराजनीति में 'कुट्टी' : अब्दुल्ला कुट्टी के पायलट पर बयान से सुलगी सियासत...कांग्रेस ने बयान को बताया सरासर झूठ, जयपुर में प्रदर्शन

अलवर जिले में दलित नाबालिग के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर वसुंधरा राजे ने ट्वीट के जरिये कहा कि कांग्रेस सरकार भले ही बंद एसी कमरों में बैठकर राजस्थान में महिला सुरक्षा के वादे कर रही हो, लेकिन यहां तो दुष्कर्म की वारदातें ही नहीं रुक रही हैं. राजे ने अलवर में दलित नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को निंदनीय बताया और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की.

राजेंद्र राठौड़ का ट्वीट

दूसरी ओर उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के गोवा पिकनिक जाने की बात को लेकर ट्वीट किया है. अपने ट्वीट के जरिए राजेंद्र राठौड़ ने कहा 'कौन पूछता है पिंजरे में बंद पंछियों को, याद वही आते हैं जो उड़ जाते हैं'.

राजेंद्र राठौड़ ने ली चुटकी

राठौड़ ने कहा कि चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा अकेले-अकेले गोवा में पिकनिक मनाने तो निकल गए, लेकिन कोरोना काल में डेढ़ साल से घर में बंद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मलाल इस बात का है कि यह उन्हें साथ लेकर नहीं गए. राठौड़ ने कहा कि पर्यटक के रूप में मुख्यमंत्री जी अब पिकनिक पर जाने को आतुर हैं, पर्यटन में अनुभवी चिकित्सा मंत्री से उनका आग्रह है कि वह मुख्यमंत्री की मदद करें.

पढ़ेंःसरकारी भवनों की छतों पर होगा बिजली उत्पादन, 'रेस्को मॉडल' के जरिए लगाए जाएंगे रूफटॉप सोलर प्लांट

बता दें कि 2 दिन पहले वीसी के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिकित्सा मंत्री से बात की थी और चिकित्सा मंत्री ने गोवा जाने की बात कही थी. इस पर मुख्यमंत्री गहलोत ने चुटकी ली और कहा कि आप अकेले अकेले ही गोवा चले गए. हम भी डेढ़ साल से घर में बंद हैं हमें भी ले चलते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details