जयपुर . जिले की लोकसभा सीटों जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण के लिए आज से नामांकन पत्र भरे जाएंगे. इसके लिए जिला निर्वाचन विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है और अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय कर दी गई है. नामांकन भरने का समय सुबह 11:00 से दोपहर 3:00 बजे तक रहेगा.
नामांकन प्रक्रिया 10 अप्रैल से 18 अप्रैल तक चलेगी इस बीच 13 अप्रैल को रामनवमी और 14 अप्रैल को रविवार का अवकाश रहेगा. दोनों ही दिन नामांकन पत्र नहीं लिए जाएंगे. 17 अप्रैल को महावीर जयंती है लेकिन इस दिन नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 22 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 6 मई को मतदान होगा और 23 मई को मतगणना की जाएगी. कलक्टर जयपुर जगरूप सिंह यादव ने बताया कि नामांकन के दौरान कलक्ट्रेट परिसर पुलिस पहरे में रहेगा. बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ते के साथ डीएसपी स्तर के अधिकारियों की तैनाती की जाएगी. कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति जयपुर कलक्ट्रेट में प्रवेश नहीं कर सकेगा. कलक्ट्रेट की सभी गेटों पर पुलिस की माकूल व्यवस्था रहेगी. कलक्ट्रेट के बाहर भी भारी पुलिस तैनात रहेगी.
नामांकन पत्र भरे जाने की प्रकिया की जानकारी देते जयपुर कलक्टर। यह रुट किया तयजयपुर ग्रामीण के प्रत्याशी गेट नंबर 1 से और जयपुर शहर के प्रत्याशी गेट नंबर 2 से नामांकन भरने के लिए आ सकेंगे. प्रत्याशी के साथ अन्य चार लोग और साथ नामांकन कक्ष तक आ सकेंगे. प्रत्यशी नामांकन भरने के लिए तीन गाड़ियों में कलक्ट्रेट के मुख्य द्वार तक आ सकेंगे . उन्हें पैदल ही नामांकन कक्ष तक जाना होगा. अन्य गाड़ियों और समर्थकों को 200 मीटर पहले ही रोक दिया जाएगा.
प्रत्याशियों को यह दस्तावेज लाने होंगे साथअभ्यर्थी के 10 फोटो, आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी, आयु प्रमाण पत्र, शपथ, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, चुनाव खर्च के लिए अलग से खोले गए बैंक खाते का नंबर, प्रत्याशी के सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल का अभ्यर्थी होने की दशा में फॉर्म ए बी की मूल प्रति, प्रत्यशी सरकारी आवास में रह रहा है तो उसका पता उस भवन संबंधी किराया, विद्युत प्रभार, जल प्रभार, टेलीफोन प्रभार का अदेयता प्रमाण पत्र जो विभाग द्वारा जारी किया गया हो लानी होगी.
इसी प्रकार एक ही लोकसभा क्षेत्र में अभ्यर्थी, प्रस्तावक द्वारा अधिकतम 4 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया जा सकते हैं, लेकिन उन्हें एक ही बार में राशि जमा करानी होगी, यदि अभ्यर्थी अन्य निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता हो तो संबंधित निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली की सत्यापित प्रति लानी होगी, सामान्य अभ्यर्थी के लिए जमानत राशि 25 हजार रुपये और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए आधी जमानत राशि के रूप में नकद या चालान प्रस्तुत करना होगा.
भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी इस दिन भरेंगे नामांकन
11 अप्रैल को जयपुर शहर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल अपना नामांकन भरेगी. 15 अप्रैल को जयपुर शहर सीट से भाजपा प्रत्याशी रामचरण बौहरा और जयपुर ग्रामीण सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पूनिया अपना नामांकन भरेगी. 16 अप्रैल को जयपुर ग्रामीण सीट से भाजपा प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ अपना नामांकन भरेंगे.
अधिकारियों की यह रहेगी व्यवस्था
- कलेक्ट्रेट के गेट नंबर 1 पर जयपुर ग्रामीण लोकसभा प्रत्याशियों का प्रवेश होगा. यहां एसडीएम राकेश मीणा और तहसीलदार गजेंद्र गोयल समन्वयक अधिकारी नियुक्त होंगे.
- कलेक्ट्रेट के गेट नंबर 2 पर जयपुर शहर के लोकसभा प्रत्याशियों का प्रवेश होगा. यहां एसडीएम शहर दक्षिणी जगत राजेश्वर, तहसीलदार सांगानेर मुकेश मीणा समन्वयक अधिकारी होंगे.
- चैनल गेट संख्या एक पर जयपुर ग्रामीण के लोकसभा प्रत्याशी आएंगे यहां सहायक कलेक्टर चोमू देवयानी और नायब तहसीलदार अब्दुल रहमान नियुक्त होंगे
- मुख्य पोर्च और सीढ़ियों से लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी आएंगे. यहां एसडीएम उत्तर ओम प्रभा और नायब तहसीलदार आमेर अभिषेक सिंह नियुक्त होंगे.