जयपुर. शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के निर्देशन ने एक बड़ी कार्रवाई की गई. अवधिपार मिले 21 हजार किलो पास्ता व पोहा सीज किए गए. अतिरिक्त जिला कलेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि सीएमएचओ जयपुर फर्स्ट के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी दल ने पदम श्री ट्रेडिंग कंपनी राजधानी कृषि कुकर खेड़ा मंडी के दुकान 15 एवं गोदाम A 83 के यहां अवधिपार पोहा और पास्ता को रीपैक किए जाने की शंका होने पर पास्ता और पोहा के नमूने खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अंतर्गत लिए गए.
जयपुर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी दल ने 21 हजार किलो पास्ता और पोहा किया सीज - poha seized in jaipur
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के निर्देशन ने एक बड़ी कार्रवाई की गई. अवधिपार मिले 21 हजार किलो पास्ता व पोहा सीज किए गए.
कार्रवाई के लिए लगभग 21 हजार किलो पोहा और पास्ता सीज किया गया. अशोक कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई जयपुर पुलिस की सूचना पर की गई.
आपदा प्रबंधन कोष में अंशदान राशि भेंट की
मुख्य सचिव निरंजन आर्य को बुधवार यहां शासन सचिवालय में प्रमुख तेल कम्पनियों इण्डियन ऑयल, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम एवं भारत पेट्रोलियम द्वारा राज्य के आपदा प्रबंधन कोष में अंशदान राशि के चैक भेंट किये. इण्डियन ऑयल ने 5 लाख रुपये, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम ने 2.50 लाख रुपये एवं भारत पेट्रोलियम ने 2.50 लाख रुपये की राशि भेंट की. इस अवसर पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन सहित तीनों कम्पनियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.