जयपुर. ऑल राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री एसोसिएशन (आरतिया) की ओर से ईएसआई हॉस्पिटल में 5000 कोरोना संक्रमितों को भोजन पैकेट उपलब्ध करवाए जाएंगे. ईएसआई अस्पताल में चल रहे कोविड केयर सेंटर में सैकड़ों संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है.
अस्पताल में इंदिरा रसोई के माध्यम से सुबह शाम का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. अब इस भोजन को ऑल राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री एसोसिएशन की ओर से स्पॉन्सर करने के लिए सहमति प्रदान की गई है.
प्रथम चरण में ऑल राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री एसोसिएशन 5000 कोरोना संक्रमितों को भोजन पैकेट उपलब्ध करवाएगी. इस संबंध में इंदिरा रसोई योजना के स्टेट नोडल अधिकारी नरेश कुमार गोयल ने बताया कि फूड पैकेट उपलब्ध कराने के लिए भामाशाह और दानदाताओं के लिए कुछ नियम शर्तें लागू की गई थीं. जिसके तहत अब ऑल राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री एसोसिएशन को स्पॉन्सरशिप दी गई है. शनिवार को भोजन वितरण के अभियान की शुरुआत ईएसआई अस्पताल में संचालित कोविड केयर सेंटर से की गई.