राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर एयरपोर्ट पर एयर कंजक्शन का असर, 10 से अधिक फ्लाइट्स की लेटलतीफी

प्रदेश में तेज कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो चुका है और तापमान भी माइनस में चल रहा है. इसी के बीच जयपुर एयरपोर्ट पर एयर कंजक्शन के चलते फ्लाइट की लेटलतीफी भी शुरू हो गई है. शुक्रवार को जयपुर एयरपोर्ट पर लगभग 10 फ्लाइट के समय में काफी देरी देखने को मिली है. जिसमें ज्यादातर फ्लाइट 5 से 6 घंटे तक लेट हुई है. जिससे यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है.

Jaipur news, जयपुर की खबर
जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की लेटलतीफी

By

Published : Dec 27, 2019, 10:41 PM IST

जयपुर.प्रदेश के सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार को खराब मौसम का असर देखने को मिला. जिसके बाद कई फ्लाइट तो अपने निर्धारित समय से टेक ऑफ और लैंड हुई तो वहीं ज्यादातर फ्लाइटों के समय में करीब 5 से 6 घंटे की देरी भी देखने को मिली. इसके साथ ही इसका असर लगातार यात्रियों पर भी देखने को मिल रहा है. वहीं बाहर जाने वाले यात्री जयपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार को परेशान होते भी नजर आए. इसके साथ ही गो एयर, इंडिगो, स्पाइसजेट सहित करीब 8 फ्लाइट अपने समय से लेट उड़ी.

जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की लेटलतीफी

बता दें कि इस सर्दी के मौसम में ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि जब जयपुर एयरपोर्ट पर एयर कंजक्शन और फ्लाइटों के समय में देरी देखने को मिली है. इससे पहले भी पिछले 1 सप्ताह से लगातार फ्लाइटों की लेटलतीफी देखने को मिल रही है. जिसके बाद एक बार फिर से शुक्रवार को फ्लाइट्स अपने समय से लेट हुई. फ्लाइट लेट और रद्द होने पर डीजीसीए के कड़े प्रावधान भी लागू होते है. लेकिन जयपुर एयरपोर्ट की बात की जाए तो डीजीसीए के सभी प्रावधान केवल कागजों में ही सिमटे हुए हैं.

पढ़ें- जयपुर एयरपोर्ट पर पर्यटन सीजन में बढ़ रहे यात्री, नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं

जयपुर एयरपोर्ट का टैग 3 सिस्टम भी हो रहा फेल

जयपुर एयरपोर्ट पर पिछले साल से टैग 3 सिस्टम लगाया गया था. जिसके अंतर्गत यदि पायलट को विजिबिलिटी 75 मीटर के अंदर मिलती है तो वह फ्लाइट को टेकऑफ और लैंड कर सकता है. लेकिन सर्दी का कहर अब इस हद तक हो चुका है कि जयपुर एयरपोर्ट पर लगा टैग 3 सिस्टम भी अब फेल होता नजर आ रहा है. जिसके कारण ही जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की लेटलतीफी का दौर लगातार बना हुआ है.

यह फ्लाइट हुई अपने समय से लेट

  • जयपुर से अहमदाबाद जाने वाली गो एयर की g8- 701, यह फ्लाइट सुबह 9 बजे जाती है लेकिन आज 2 बजकर 10 मिनट पर गई
  • जयपुर से वाराणसी जाने वाली इंडिगो की 6E- 913, यह फ्लाइट 1 बजकर 45 मिनट पर जाती है लेकिन आज 5 बजकर 30 मिनट पर गई
  • जयपुर से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की 6e- 914, यह फ्लाइट शाम 5 बजकर 45 मिनट पर जाती है लेकिन आज 7 बजकर 30 मिनट पर गई
  • जयपुर से कोलकाता जाने वाली गो एयर की g8- 702, यह फ्लाइट शाम 7 बजकर 15 मिनट पर जाती है लेकिन आज 9 बजे गई
  • कोलकाता से जयपुर आने वाली गो एयर की g8- 701, यह फ्लाइट सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर आती है लेकिन आज 2 बजे आई
  • हैदराबाद से जयपुर आने वाली इंडिगो की 6e-913, यह फ्लाइट शाम 5 बजे आती है लेकिन आज शाम 5 बजकर 5 मिनट पर आई
  • वाराणसी से जयपुर आने वाली स्पाइसजेट की sg -2982, यह फ्लाइट शाम 5 बजे आती है लेकिन आज शाम 6 बजकर 30 मिनट पर आई
  • वाराणसी से जयपुर आने वाली इंडिगो की 6e-914, यह फ्लाइट शाम 5 बजकर 15 मिनट पर आती है लेकिन आज शाम 7 बजकर 30 मिनट पर आई
  • जयपुर से सूरत जाने वाली इंडिगो की 6E- 913, यह फ्लाइट दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर जाती है लेकिन आज शाम 4 बजकर 30 मिनट पर गई
  • जयपुर से पुणे जाने वाली एयर इंडिया की 6E- 913, यह फ्लाइट दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर जाती है लेकिन आज शाम 3 बजकर 30 मिनट पर गई
  • जयपुर से पुणे जाने वाली एयर एशिया की 15- 427, यह फ्लाइट दोपहर 5 बजकर 15 मिनट पर जाती है लेकिन आज शाम 7 बजे गई
  • जयपुर से मुंबई जाने वाली इंडिगो की 6e- 394, यह फ्लाइट शाम 5 बजकर 25 मिनट पर जाती है लेकिन आज शाम 6:00 बजे गई
  • जयपुर से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की 6e- 914, यह फ्लाइट शाम 5 बजकर 45 मिनट पर जाती है लेकिन आज शाम 8 बजकर 10 मिनट पर गई.
  • जयपुर से बेंगलुरु जाने वाली एयर एशिया की 1- 55729, यह फ्लाइट शाम 7 बजकर 45 मिनट पर जाती है लेकिन आज शाम 8 बजकर 45 मिनट पर गई
  • जयपुर से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की 6e-471, यह फ्लाइट शाम 8 बजे जाती है लेकिन आज रात 10 बजे जाएगी
  • हैदराबाद से जयपुर आने वाली गो एयर की g8-504, यह फ्लाइट शाम 4 बजकर 35 मिनट पर आती है लेकिन आज शाम 5 बजकर 30 मिनट पर आई
  • सूरत से जयपुर आने वाली इंडिगो की 6e-914, यह फ्लाइट शाम 5 बजकर 15 मिनट पर आती है लेकिन आज शाम 7 बजकर 45 मिनट पर आई
  • हैदराबाद से जयपुर आने वाली इंडिगो की 6e-467, यह फ्लाइट शाम 7 बजकर 40 मिनट पर आती है लेकिन आज रात 9 बजकर 35 मिनट पर आएगी
  • सूरत से जयपुर आने वाली स्पाइसजेट की sg-2790, यह फ्लाइट रात 9 बजकर 50 मिनट पर आती है लेकिन आज रात 11 बजकर 30 मिनट पर आएगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details