जयपुर. राजधानी के छोटी चौपड़ से लगते हुए चांदपोल बाजार, त्रिपोलिया बाजार और गणगौरी बाजार की राशन और खाद्य सामग्री की दुकानों को पुलिस प्रशासन ने तय समय के बाद बंद कराया गया. इसके साथ ही बैरिकेडिंग लगाकर रास्तों पर आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त घूमने वाले वाहनों को सीज भी किया.
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने पहले जन अनुशासन पखवाड़ा चलाया. सोमवार से जन अनुशासन लॉकडाउन की शुरुआत की. 14 दिन तक लोगों को लॉक डाउन की सख्ती से पालना कराने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और निगम प्रशासन ने मोर्चा संभाला. हालांकि सुबह 6:00 से 11:00 तक खाद्य पदार्थ, किराने की दुकानों, फल सब्जी और फूल मंडी को खोले रखने की अनुमति थी.
छोटी चौपड़ पर लॉकडाउन की तस्वीर
ईटीवी भारत ने शहर के बीच स्थित छोटी चौपड़ से जायजा लिया. यहां सुबह 11:00 बजे बाद भी जब दुकानें खुली मिली, तो पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए लोगों को लॉकडाउन के पहले दिन समझाइश करते हुए घर रवाना किया. दुकानदारों से तुरंत दुकानें बंद करने की अपील की. इसके साथ ही मेडिकल और इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी सार्वजनिक और निजी वाहनों को बंद रखने के नियम की पालना कराने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर पड़ताल भी की गई.