राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Ground Report : जयपुर में लॉक डाउन का पहला दिन, सख्ती के साथ की गई समझाइश - Jaipur lockdown police strict

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए राज्य में सोमवार से महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन लॉकडाउन लगाया गया है. जिसके पहले दिन सख्ती से ज्यादा समझाइश की गई. वहीं ट्रांसपोर्टेशन भी बंद रहा.

Corona Transition Public Discipline Lockdown
जयपुर में सख्ती के साथ की समझाइश

By

Published : May 10, 2021, 6:58 PM IST

जयपुर. राजधानी के छोटी चौपड़ से लगते हुए चांदपोल बाजार, त्रिपोलिया बाजार और गणगौरी बाजार की राशन और खाद्य सामग्री की दुकानों को पुलिस प्रशासन ने तय समय के बाद बंद कराया गया. इसके साथ ही बैरिकेडिंग लगाकर रास्तों पर आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त घूमने वाले वाहनों को सीज भी किया.

जयपुर में सख्ती के साथ की समझाइश

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने पहले जन अनुशासन पखवाड़ा चलाया. सोमवार से जन अनुशासन लॉकडाउन की शुरुआत की. 14 दिन तक लोगों को लॉक डाउन की सख्ती से पालना कराने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और निगम प्रशासन ने मोर्चा संभाला. हालांकि सुबह 6:00 से 11:00 तक खाद्य पदार्थ, किराने की दुकानों, फल सब्जी और फूल मंडी को खोले रखने की अनुमति थी.

सड़कों पर नजर आया सन्नाटा

छोटी चौपड़ पर लॉकडाउन की तस्वीर

ईटीवी भारत ने शहर के बीच स्थित छोटी चौपड़ से जायजा लिया. यहां सुबह 11:00 बजे बाद भी जब दुकानें खुली मिली, तो पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए लोगों को लॉकडाउन के पहले दिन समझाइश करते हुए घर रवाना किया. दुकानदारों से तुरंत दुकानें बंद करने की अपील की. इसके साथ ही मेडिकल और इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी सार्वजनिक और निजी वाहनों को बंद रखने के नियम की पालना कराने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर पड़ताल भी की गई.

जरूरी दस्तावेज दिखाने के बाद ही एंट्री

पढ़ें- राजस्थान में सख्त लॉकडाउन: ये नियम भूलकर भी ना तोड़ें, जानिए पाबंदियों के बीच कहां-कहां रहेगी छूट

पहचान पत्र दिखाने के बाद अनुमति

गश्त पर निकले कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि चिकित्सालय, लैब से जुड़े कार्मिक और मेडिकल स्टाफ को उपयुक्त पहचान पत्र दिखाने के बाद अनुमत किया जा रहा है. मेट्रो ट्रेन, लो फ्लोर बसें और ट्रांसपोर्टेशन के साधनों को बंद रखने के निर्देश हैं. हालांकि गर्भवती महिलाओं और रोगियों के आवागमन की सुविधा के लिए जो ई रिक्शा और ऑटो रिक्शा चल रहे हैं, उन्हें ही अनुमति दी जा रही है.

नगर निगम की ओर से किया जा रहा जागरुक

निगम प्रशासन कर रहा जागरुक

इस सख्ती के बीच निगम प्रशासन की ओर से संचालित ऑटो और ई रिक्शा के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. छोटी चौपड़ पर लोगों को मास्क लगाने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने सोशल डिस्टेंसिंग रखने और घरों में ही रहने के लिए जागरूक करते हुए ऑटो रिक्शा भी संचालित मिले. कुल मिलाकर प्रदेश में कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए सोमवार से सख्त लॉकडाउन लागू किया गया है. लेकिन पहले दिन सख्ती से ज्यादा समझाइश की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details