राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हाईवे किनारे बर्थडे केक काट रहे युवकों पर बदमाशों ने की फायरिंग, एक युवक के लगी 2 गोलियां - युवकों पर बदमाशों ने की फायरिंग

जयपुर के कानोता थाना इलाके में हाइवे पर बर्थडे मना रहे युवकों पर कार सवार 6 बदमाशों ने फायिंरग कर दी. इस फायरिंग में एक युवक के 2 गोलियां लगी (Youth injured in firing in Jaipur) हैं. गंभीर घायल युवक का एसएमएस ट्रोमा सेंटर में इलाज जारी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

Firing on youth celebrating birthday on highway, youth injured, miscreants fled
हाईवे किनारे बर्थडे केक काट रहे युवकों पर बदमाशों ने की फायरिंग, एक युवक के लगी 2 गोलियां

By

Published : Sep 27, 2022, 3:30 PM IST

जयपुर. राजधानी के कानोता थाना इलाके में नेशनल हाइवे के किनारे बर्थडे पार्टी मना रहे युवकों पर कार सवार बदमाशों के गोलियां चलाने और एक युवक के पेट में गोली लगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानलेवा हमले में गोली लगने के चलते गंभीर रूप से घायल हुए पीड़ित युवक के पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने सोमवार देर रात मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश करना शुरू किया है.

प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि आंधी निवासी 26 वर्षीय मनीष शर्मा अपने मित्र जेपी शर्मा का जन्मदिन मनाने के लिए आगरा हाइवे स्थित 52 फुट हनुमान जी मंदिर के पास पहुंचा था. जहां हाइवे किनारे ही पीड़ित सहित 6 लोग केक काट रहे थे. तभी अचानक एक लग्जरी कार में सवार होकर 6 बदमाश वहां आ धमके. कार में आए बदमाशों ने जन्मदिन मना रहे युवकों व कर पर फायरिंग कर दी और दहशत फैला कर मौके से फरार हो (Miscreants firing on youth in Jaipur) गए. गोलियों की आवाज के बीच भगदड़ मच गई, जिसका जन्मदिन था वह बाल बाल बचा.

पढ़ें:Firing in Dholpur : दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर फायरिंग, युवक के कंधे में लगी गोली

फायरिंग कर मौके से हुए फरार: इस दौरान दो युवक सड़क पर जा गिरे और मनीष को दो गोली लग गई. एक गोली शरीर को छूकर गहरा घाव कर निकल गई और दूसरी पेट में जा घुसी. इसके बाद मनीष को उसके साथियों ने एसएमएस ट्रोमा सेंटर पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. मनीष ने पुलिस को पर्चा बयान में बताया कि फायरिंग करने वाले बदमाशों के साथ कार में राहुल और रिंकू नाम के दो युवक शामिल थे, जिन्हें वह जानता है. कार में सवार बाकी के चार बदमाश अनजान थे. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर राहुल, रिंकू व अन्य बदमाशों की तलाश करना शुरू किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details