राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर के इंदिरा बाजार में पटाखे की दुकान में लगी आग, दुकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

राजधानी के इंदिरा बाजार में शनिवार को एक पटाखे की दुकान में लगी आग ने बाजार की 10 से ज्यादा दुकानों को चपेट में ले लिया. जानकारी के अनुसार पटाखे की दुकान में पटाखा जलाने के दौरान चिंगारी से आग लगने की बात सामने आ रही है. वहीं, पटाखें के दुकान संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

Jaipur news, जयपुर की खबर
इंदिरा बाजार में पटाखे की दुकान में लगी आग

By

Published : Feb 15, 2020, 11:35 PM IST

जयपुर.राजधानी के इंदिरा बाजार में शनिवार को एक पटाखे की दुकान में लगी आग ने बाजार की 10 से ज्यादा दुकानों को चपेट में ले लिया. जानकारी के अनुसार पटाखे की दुकान में पटाखा जलाने के दौरान चिंगारी से आग लगने की बात सामने आ रही है.

इंदिरा बाजार में पटाखे की दुकान में लगी आग

बता दें कि इंदिरा बाजार की जिस पटाखे की दुकान में आग लगी थी, उसमें फायर फाइटिंग सिस्टम भी नहीं लगे हुए थे जो कि प्रशासन पर भी कई सवाल खड़े कर रहे हैं. वहीं, कपड़ा मार्केट के बीच में पटाखों की दुकान को लाइसेंस जारी किया गया लेकिन फायर फाइटिंग सिस्टम की जांच नहीं की गई. अगर दुकान में फायर फाइटिंग सिस्टम लगा होता तो शायद आज इतनी ज्यादा आग नहीं फैलती.

पढ़ें- जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में यूपी स्पेशल हैंडलूम एक्सपो का शुभारंभ

इसके साथ ही पटाखे की दुकान में बेसमेंट और छत पर अवैध गोदाम भी बना हुआ था, जिसमें काफी मात्रा में पटाखे रखे हुए थे. आग की चिंगारियां गोदाम तक पहुंचने की वजह से गोदाम में भी पटाखों के धमाके शुरू हो गए. जिसकी वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया और काफी समय तक आग को बुझाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी. आखिर में जेसीबी की सहायता से दुकान के ऊपर बने अवैध गोदाम को तोड़कर दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. वहीं, दुकान के बेसमेंट में भी जेसीबी की सहायता से जगह बनाकर आग को बुझाया गया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि आग लगने के आधे घंटे बाद दमकल की गाड़ियां पहुंची, तब तक आग बहुत ज्यादा फैल चुकी थी. वहीं, कोतवाली थाने में पटाखे की दुकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दुकान मालिक के खिलाफ आईपीसी 285 और 436 के तहत मामला दर्ज हुआ है. आगजनी की घटना के बाद से ही दुकान मालिक जवाहर नगर निवासी किशन वासवानी फरार है.

एसीपी कोतवाली मेघचंद्र मीणा ने बताया कि पटाखे की दुकान के नीचे और ऊपर अवैध रूप से गोदाम बनाया हुआ था, जिसमें काफी देर तक फटाखे सुलगते रहे और धमाके होते रहे. इसके बाद गोदाम को तोड़कर आग बुझाई गई. करीब 10 दुकानों में बड़ा नुकसान हुआ है, जो पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी है.

पढ़ें- सियासी बयानबाजी तेजः गहलोत के शहीद स्मारक जाने पर पूनिया ने क्या कहा...

इसके अलावा भी कई दुकानों में आग से नुकसान हुआ है. गनीमत यह रही कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई. हालांकि एक दुकान कर्मचारी के हल्की चोटें आई हैं. एसीपी ने कहा कि पटाखे की दुकान का लाइसेंस निरस्त करवाने के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखा जाएगा. वहीं, दुकानदार ने नियमों का भी उल्लंघन किया है. दुकान मालिक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर जाच पड़ताल शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details