राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गोपाष्टमी पर गौमाता की हुई पूजा-अर्चना, गोविंद देवजी मंदिर में हुई श्रृंगार झांकी, नटवर पोशाक में ठाकुरजी ने दिए दर्शन - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

जयपुर में गोपाष्टमी (Gopashtami in Jaipur) का पर्व मनाया गया. इस मौके पर गोविंद देव मंदिर (Govind Dev Temple Jaipur) में ठाकुरजी को विशेष पोशाक पहनाया गया. वहीं गोमाता का विशेष श्रृंगार कर पूजा-अर्चना की गई.

Gopashtami in Jaipur, Govind Dev Temple Jaipur
जयपुर में गोपाष्टमी

By

Published : Nov 11, 2021, 3:28 PM IST

Updated : Nov 11, 2021, 5:28 PM IST

जयपुर.राजधानी में गुरुवार को गोपाष्टमी पर गौमाता की पूजा-अर्चना की गई. जयपुर की गौशालाओं में गोपाष्टमी पर कार्यक्रम आयोजित किए गए. श्रद्धालुओं ने गायों की पूजा करके आशीर्वाद लिया. छोटी काशी के आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में भी गोपाष्टमी महोत्सव काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. गोविंद देवजी मंदिर में श्रृंगार झांकी हुई.

ठाकुरजी ने केसरिया रंग की नटवर पोशाक में दर्शन दिए. इसके बाद गौमाता का पंचामृत अभिषेक किया गया. विशेष अलंकरण के साथ पुष्पों से गौमाता का श्रृंगार किया गया. बता दें कि कार्तिक शुक्ल अष्टमी गोपाष्टमी के रूप में मनाई जाती है. इस मौके पर मंदिरों से लेकर शहरभर में गौशालाओं में कई कार्यक्रम हुए. गौसेवा के साथ ही गौमाता का श्रृंगार कर आमजन ने गौपूजा की. गायों की पूजा-अर्चना कर हरा चारा, गुड़, मेथी के लड्डू खिलाए गए.

जयपुर में गोपाष्टमी

गोविंद देवजी मंदिर में गोपाष्टमी उत्सव के तहत महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सुबह श्रृंगार झांकी के बाद चांदी की गौमाता का वेदमंत्रोच्चार के साथ पंचामृत अभिषेक कर विधिवत पूजन किया गया. पुष्पों से श्रृंगार कर आरती उतारी. इस अवसर पर ठाकुरजी को केसरिया रंग की नटवर वेश पोशाक धारण कराई और विशेष अलंकार धारण कराए. गोशालाओं में गोवंश का पूजन किया गया.

यह भी पढ़ें.Pushkar Mela 2021: स्थानीय व्यवसायियों को खल रही है 'विदेशी पावणाओं' की कमी, पर्यटन उद्योग को दूसरे वर्ष भी लगा झटका

सांगानेर स्थित पिंजरापोल गौशाला में गोपाष्टमी महोत्सव पर कार्यक्रम किए गए. शाम को गौ मेला आयोजित किया जाएगा. पूरे दिन श्रद्धालु गौ-पूजन और गौ-दर्शन कर सकेंगे. दुर्गापुरा स्थित राजस्थान गोसेवा संघ की गोशाला में गोपाष्टमी पर गोपूजन हुआ. हिंगोनिया स्थित गोशाला, बगरू स्थित श्रीराम गोशाला सहित अन्य गोशालाओं में भी गोपाष्टमी धूमधाम से मनाई गई. जानकारी के मुताबिक हिंदू संस्कृति में गाय का विशेष स्थान माना जाता है. गाय को माता का दर्जा भी दिया गया है. माना जाता है कि गाय, गुरु और गोविंद की पूजा करने से सुख समृद्धि में वृद्धि होती है.

Last Updated : Nov 11, 2021, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details