जयपुर. चाहे टेक्सटाइल बिजनेस हो या फिर इलेक्ट्रॉनिक, बाजार में इन सभी पर कोविड-19 संक्रमण (Covid 19 Effect in Rajasthan) की मार देखने को मिली थी और अब तीसरी लहर का अंदेशा बताया जा रहा है. ऐसे में व्यापारियों में एक बार फिर चिंता देखने को मिल रही है.
कोविड-19 संक्रमण की पहली लहर में हर तरह का व्यापार प्रभावित हुआ. लॉकडाउन की वजह से न व्यापार करने की अनुमति थी और न ही खरीदारी की. ऐसे में लगभग 100 फीसदी कारोबार ठप रहा. वहीं, दूसरी लहर में सरकार की ओर से कुछ पाबंदियों के साथ व्यापार खोलने की अनुमति मिली और व्यापार में कुछ इजाफा देखने को मिला.
30 फीसदी का उछाल...
जयपुर के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक जयंती बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष सचिन गुप्ता का कहना है कि कोरोना संक्रमण की पहली लहर (First Wave of Corona) में व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ, क्योंकि मार्च वर्ष 2020 में लॉकडाउन लगाया गया और 3 महीने तक बाजार खोलने की अनुमति नहीं थी. सचिन गुप्ता का कहना है कि गर्मियों का सीजन इलेक्ट्रॉनिक बाजार के लिए सबसे अच्छा सीजन होता है, लेकिन उस दौरान बिक्री ठप रही.
पढ़ें :कोरोना के साइड इफेक्ट : मरीजों में बढ़ रहे लंग्स फाइब्रोसिस और पोस्ट ऑपरेटेड ब्लैक फंगस के मामले
हालांकि, दूसरी लहर के दौरान सरकार ने कुछ पाबंदियों के साथ व्यापार करने की अनुमति दी तो व्यापार में 30 फीसदी उछाल देखने को मिला. आमतौर पर पूरे वर्ष इलेक्ट्रॉनिक से जुड़ा प्रदेश में 10 जहार करोड़ तक का व्यापार होता है, लेकिन कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान 70 फीसदी व्यापार प्रभावित हुआ. हालांकि, अब तीसरी लहर का अंदेशा जताया जा रहा है, जिसे लेकर कारोबारी सचिन गुप्ता का कहना है कि यदि तीसरी लहर जैसा संकट (Fear of Corona Third Wave) एक बार फिर सामने आता है तो इस बार व्यापार पर इतना असर नहीं पड़ेगा. क्योंकि बीते एक साल से भी अधिक समय से काफी प्रोजेक्ट अटके पड़े हैं जो अब शुरू हो चुके हैं. जिसमें चाहे शादी का सीजन हो या फिर घर बनाने से जुड़ा व्यापार. ऐसे में सभी कारोबार एक दूसरे से जुड़े हुए हैं.
पढ़ें :Special: कोरोना काल में नहीं भर पाई निगम की तिजोरी, अब प्रशासन शहरों के संग अभियान से आस