जयपुर.प्रदेश के जलदाय मंत्री बीडी कल्ला ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि एक तरफ तो केंद्र सरकार नदियों को जोड़ने की बात करती है. दूसरी ओर जनता से जुड़े हुए प्रोजेक्ट पर निर्णय नहीं ले पा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के ईस्टर्न कैनाल परियोजना की डीपीआर बनाकर केंद्र सरकार को भेजी जा चुकी है, लेकिन जानें क्यूं केंद्र सरकार किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है.
'37,200 करोड़ रुपए की परियोजना'
जलदाय मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि यह ईस्टर्न कैनाल परियोजना 37,200 करोड़ रुपए की है और इससे 13 जिलों को पानी उपलब्ध हो सकेगा. यह परियोजना पेयजल सप्लाई का राजस्थान का जीवनदायिनी प्रोजेक्ट है और केंद्र सरकार को इस पर जल्द से जल्द निर्णय करना चाहिए. इस प्रोजेक्ट के जरिए केंद्र सरकार के हर घर तक जल पहुंचाने के जल जीवन मिशन को भी पूरा करने में सहयोग मिलेगा.
मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि भैंसरोड गढ़ के पास ब्राह्मणी नदी को बीसलपुर से जोड़ने का काम किया जाएगा. इसके कारण टोंक, सवाई माधोपुर, जयपुर, दौसा और अजमेर जिले को पानी मिल सकेगा. साथ ही इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से व्यर्थ बहने वाले बाढ़ के पानी को गांव तक पहुंचाया जाएगा.
यह भी पढ़ें :हाय रे बेबसी ! लॉकडाउन में परिवार दाने-दाने को मोहताज...जमीन भी रखनी पड़ी गिरवी
बीडी कल्ला ने कहा कि प्रदेश में मानसून दस्तक दे चुका है और पिछली बार की तरह इस बार भी बीसलपुर बांध के ओवरफ्लो होने की पूरी संभावना जताई जा रही है. बीडी कल्ला ने कहा कि बीसलपुर बांध के और ओवर फ्लो पानी को सिंचाई, कुंओं आदि के लिए छोड़ दिया जाता है. इस पानी को रोकने के लिए ईसरदा बांध बनाया जा रहा है. ईसरदा बांध दो-तीन साल में पूरा हो जाएगा. उसके बाद बीसलपुर के पानी को रोका जा सकेगा और उससे पांच से सात जिलों को पानी सप्लाई किया जाएगा.