जयपुर. प्रदेश में व्याख्याता भर्ती परीक्षा 3 जनवरी से शुरू होनी है. ऐसे में परीक्षा केंद्रो को 400 से 500 किलोमीटर दूर कर दिया गया है. कई परीक्षार्थियों का पहली पारी का पेपर 400 किलोमीटर दूर है तो दूसरी पारी का पेपर उसी जगह से 20 से 30 किलोमीटर दूर है. ऐसे में परीक्षार्थियों ने कहा कि कड़ाके की ठंड में भी आरपीएससी ने लिहाज नहीं रखा और इतना दूर परीक्षा केंद्रों को लगा दिया.
बता दें कि परीक्षार्थियों ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि जहां एक ओर कड़ाके की ठंड है. वहीं परीक्षा जान पर आ पड़ी है. ठंड को देखते हुए कई परीक्षार्थियों ने अपनी परीक्षा देने से ही इंकार कर दिया है. परीक्षार्थी भारत कुमार शर्मा ने बताया कि उनको अस्थमा की परेशानी है और इतनी ठंड ने जयपुर स बीकानेर परीक्षा केंद्र दिया है, जिसके चलते वे परीक्षा देने में असमर्थ है. दूरदराज परीक्षा केंद्र होने से कई परीक्षार्थियों ने तो आंदोलन कर रहे छात्र छात्राओं में शामिल हो गए.