राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दो साल से अटका है सीवेज का काम, 50 से अधिक कॉलोनियों में समस्या...जेडीए आयुक्त से मिले पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ

सीवेज ट्रीटमेंट का कार्य जयपुर के कई इलाकों में अभी भी अटका पड़ा है. जयपुर शहर के करतारपुरा नाले को पक्का करने के बाद ही दोनों तरफ बसी कॉलोनियों में बिछाई गई सीवर लाइनों को मुख्य लाइन से जोड़कर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट तक ले जाने का काम पूरा हो सकेगा. यह काम पिछले 2 साल से अटका हुआ है जिसकी मांग को लेकर पूर्व मंत्री कालीचरण सर्राफ ने जेडीए आयुक्त गौरव गोयल से की.

sewage work in jaipur, सीवेज कार्य अधूरा
जेडीए आयुक्त से मिले पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ

By

Published : Jan 7, 2021, 10:59 PM IST

जयपुर. शहर के करतारपुरा नाले को पक्का करने की मांग फिर से उठ रही है. नाले को पक्का करने के बाद ही दोनों तरफ बसी कॉलोनियों में बिछाई गई सीवर लाइनों को मुख्य लाइन से जोड़कर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट तक ले जाने का काम पूरा हो सकेगा. यह काम पिछले 2 साल से अटका हुआ है. इसी मामले में पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ ने जेडीए आयुक्त गौरव गोयल से मुलाकात की.

क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ ने वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता विमल कटियार व भोमा राम बैरवा, मण्डल महामंत्री दीनदयाल सैनी एवं धनराज कुमावत तथा अन्य स्थानीय नागरिकों के साथ करतारपुरा नाले से अतिक्रमण हटाने और उसे पक्का करने की मांग को लेकर जेडीए आयुक्त से मुलाकात की.

सराफ ने बताया कि लगातार हो रहे अतिक्रमण से करतारपुरा नाला लगभग नाली में तब्दील हो चुका है. नाले के दोनों ओर लगभग 50 कॉलोनियों में नगर निगम की ओर से डाली जा रही सीवरेज लाइनों को ट्रीटमेंट प्लांट तक ले जाने के लिए जिस मुख्य लाइन से जोड़ा जाना है उसका निर्माण नाले को पक्का किए बिना सम्भव नहीं है. परन्तु जेडीए की ओर से नाले को पक्का नहीं करने के कारण दो वर्ष से यह कार्य अटका पड़ा है. जेडीए की ओर से नाले की सीमा निर्धारित करने के लिए बनाई गई कमेटी ने अभी तक डिमार्केशन का काम भी पूरा नहीं किया है.

यह भी पढ़ें:देवनानी ने जमकर की पीएम मोदी की तारीफ...WDC को बताया 'मील का पत्थर'

केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत नाले को पक्का करने पर करीब 20 करोड़ तथा सीवरेज लाइन व ट्रीटमेंट प्लांट पर 32 करोड़ रुपए खर्च होने थे, जिसमें से नगर निगम के अधिकारियों ने 8 करोड़ रुपए खर्च करके दो साल पहले ही नाले के दोनों ओर सीवरेज लाइनें डाल दी हैं. परन्तु जेडीए ने नाले को पक्का नहीं किया है जिससे ट्रीटमेंट प्लांट तक जाने वाली मुख्य लाइन का निर्माण नहीं हो सका है जिससे दोनों ओर की सीवरेज लाइनों को मुख्य लाइन से जोड़कर ट्रीटमेंट प्लांट तक ले जाने का काम दो साल से अटका पड़ा है.

सराफ ने बताया कि जेडीए आयुक्त से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द नाले की सीमा का डिमार्केशन करके नाले से अतिक्रमण हटाए जाए और तुरन्त नाले को पक्का करने का काम शुरू किया जाए. जिससे दोनों ओर की 50-55 कॉलोनियों के लगभग 20 हजार नागरिकों को सीवरेज की समस्या से निजात मिल सके. इस पर जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने काम शीघ्र शुरू करने का आश्वासन दिया और तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियन्ता और जोनल कमिश्नर को बुलाया तथा करतारपुरा नाले को पक्का करने व नाले से अतिक्रमण हटाने का काम तुरन्त शुरू करने के दिशा निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details