जयपुर. शहर के करतारपुरा नाले को पक्का करने की मांग फिर से उठ रही है. नाले को पक्का करने के बाद ही दोनों तरफ बसी कॉलोनियों में बिछाई गई सीवर लाइनों को मुख्य लाइन से जोड़कर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट तक ले जाने का काम पूरा हो सकेगा. यह काम पिछले 2 साल से अटका हुआ है. इसी मामले में पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ ने जेडीए आयुक्त गौरव गोयल से मुलाकात की.
क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ ने वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता विमल कटियार व भोमा राम बैरवा, मण्डल महामंत्री दीनदयाल सैनी एवं धनराज कुमावत तथा अन्य स्थानीय नागरिकों के साथ करतारपुरा नाले से अतिक्रमण हटाने और उसे पक्का करने की मांग को लेकर जेडीए आयुक्त से मुलाकात की.
सराफ ने बताया कि लगातार हो रहे अतिक्रमण से करतारपुरा नाला लगभग नाली में तब्दील हो चुका है. नाले के दोनों ओर लगभग 50 कॉलोनियों में नगर निगम की ओर से डाली जा रही सीवरेज लाइनों को ट्रीटमेंट प्लांट तक ले जाने के लिए जिस मुख्य लाइन से जोड़ा जाना है उसका निर्माण नाले को पक्का किए बिना सम्भव नहीं है. परन्तु जेडीए की ओर से नाले को पक्का नहीं करने के कारण दो वर्ष से यह कार्य अटका पड़ा है. जेडीए की ओर से नाले की सीमा निर्धारित करने के लिए बनाई गई कमेटी ने अभी तक डिमार्केशन का काम भी पूरा नहीं किया है.